Tuesday, January 14, 2025
Google search engine
Homelatest NewsPunjab: शादी में शराब-DJ को करें ना और जीते 21 हजार...

Punjab: शादी में शराब-DJ को करें ना और जीते 21 हजार रूपये, पंचायत ने किया ऐलान

देश भर में कुछ ही दिनों में शादी का सीजन शुरू होने वाला है. शादियां बिना डीजे के अधूरी समझी जाती हैं. ऐसे में इसकी शुरुआत के पहले पंजाब को बठिंडा पंचायत ने एक अनोखी सी घोषणा की है.

बठिंडा पंचायत की घोषणा के मुताबिक किसी भी शख्स की अगर बिना शराब और DJ के शादी होगी उसे 21 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा.

बल्लो गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने बताया कि ये फैसला शादियों में होने वाले फिजूलखर्ची और माहौल को सही बनाने के लिए लिया गया है. कौर ने बताया कि अक्सर शादी में शराब की वजह से लड़ाई झगड़े हो जाते हैं.

इसके अलावा डीजे की वजह से कई बार लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इस वजह से ये फैसला लिया गया है.

अनावश्यक खर्चों को कम करने का हो रहा प्रयास

कोर ने बताया कि हम शादी समारोहों में अनावश्यक खर्चों को कम करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसके तहत यदि कोई परिवार शादी में शराब और डीजे का इस्तेमाल नहीं करेगा, तो उसे 21 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. कोर ने कहा कि इस प्रस्ताव को पूरे गांव में लागू कर दिया गया है.

11 हजार रुपये जुर्माना लगाने का फैसला

हाल ही में कुछ दिनों पहले हरियाणा के हिसार में उकलाना मंडी इलाके के गांव खैरी में पंचायत ने भी शादी में डीजे बजाने को लेकर बड़ा फैसला लिया था. पंचायत ने शादी समारोह में डीजे बजाने वाले लोगों वालों के खिलाफ 11 हजार रुपये जुर्माना लगाने की बात कही थी.

पंचायत का कहना है कि गांव में लोग शादी में 3-4 दिन पहले से ही डीजे बजाने लग जाते हैं, जिससे दूसरे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए पंचायत ने फैसला किया है कि अब किसी के भी घर शादी में डीजे नहीं बजेगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments