अमृतसर। जिले में एक बार फिर आतंकियों ने पुलिस चौकी को निशाना बनाया है। इस बार गुमटाला पुलिस चौकी पर हमला हुआ। यह घटना 46 दिन बाद हुई है, जब आतंकियों ने एक बार फिर पुलिस चौकी को धमाके से निशाना बनाया। धमाका रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर हुआ, लेकिन इस हमले में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। यह घटना इस जिले में पुलिस थाने और चौकियों को निशाना बनाने वाली पांचवीं घटना है।
कई थानों पर हुए हमले
- 24 नवंबर – अजनाला पुलिस थाने पर हमला
सबसे पहले आतंकियों ने 24 नवंबर को अजनाला पुलिस थाने को आइईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से उड़ाने की कोशिश की थी। हालांकि, उस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था।
- 26 नवंबर – गुरबख्श नगर पुलिस चौकी पर हमला
इसके बाद 26 नवंबर को गुरबख्श नगर में बंद पड़ी पुलिस चौकी के बाहर आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड फेंका। इस हमले में भी कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना काफी गंभीर मानी गई।
- 4 दिसंबर – मजीठा थाने पर जोरदार धमाका
फिर 4 दिसंबर को मजीठा थाने में भी एक जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाके में कुछ संपत्ति का नुकसान हुआ था, लेकिन जानी नुकसान की कोई खबर नहीं मिली। - 17 दिसंबर – इस्लामबाद पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमला
17 दिसंबर को आतंकियों ने इस्लामबाद पुलिस थाने को निशाना बनाया। इसमें ग्रेनेड से हमला किया गया, जिससे वहां कुछ समय के लिए स्थिति बिगड़ गई, लेकिन पुलिस ने स्थिति को जल्दी ही नियंत्रण में ले लिया।
आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी
इन धमाकों की जांच में पुलिस ने काफी कामयाबी हासिल की है। 17 दिसंबर के इस्लामबाद पुलिस थाने पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में स्टेट स्पेशल ऑपरेशनल सेल (SSOC) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान तरनतारन जिले के छापे गांव के बलजीत सिंह और डंडे गांव के गुरजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ये दोनों आरोपी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे और इनसे अहम जानकारी प्राप्त की गई है।
अजनाला और बटाला में भी हुए थे हमले
इसके अलावा, पंजाब के बटाला और गुरदासपुर में भी पुलिस चौकियों पर हमले हो चुके हैं। बटाला के घनिए के बांगर थाने और गुरदासपुर की पुलिस चौकी पर भी आतंकियों ने हमले किए थे। यह हमला पिछले कुछ महीनों में पुलिस चौकियों और थानों पर आतंकवादियों द्वारा की गई कई घटनाओं में से एक है।