पंजाब में पिछले कुछ दिनों से ठंड लगातार बढ़ रही है, जिसके बाद अब कोहरे ने भी राज्य को अपनी चपेट में ले लिया है। कोहरे के कारण पंजाब में कई जगहों पर सड़क हादसों की खबरें भी सामने आ रही हैं।
वहीं एक ताजा मामला संगरूर से सामने आया है। जहां बठिंडा के डब्बवाली नेशनल हाईवे पर ट्रक और कार में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
2 बसों की टक्कर के बाद हवा में लटकी बस
वहीं जालंधर मे सुबह सुबह घने कोहरे के कारण 2 बसें आपस में टकरा गईं थी, घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। वहीं इस हादसे में 2 से 3 लोग जख्मी हुए हैं।
दुर्घटना के कारण बस हाईवे फ्लाईओवर पर लटक गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दोनों बसों को काफी नुकसान पहुंचा। ये घटना जालंधर लुधियाना हाईवे पर स्थित कस्बा फिल्लौर में हुई।