Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomedelhiBJP की दूसरी सूची में एक मौजूदा MLA का कटा टिकट, एक...

BJP की दूसरी सूची में एक मौजूदा MLA का कटा टिकट, एक और पूर्व CM का बेटा मैदान में

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कुल 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले बीजेपी ने 4 जनवरी को पहली सूची जारी की थी। इसमें भी 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। पार्टी ने नई दिल्ली सीट से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उतारा था, जो पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देंगे।
वहीं आज जारी दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने एक मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया है। करावल नगर से विधायक मोहन सिंह बिष्ट की जगह पार्टी ने अपने फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा है। बता दें, कपिल मिश्रा पहले आम आदमी पार्टी में थे और बाद में बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। वह अपने बयानबाजी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

हरीश खुराना को मोती नगर सीट से टिकट

वहीं बीजेपी ने दिल्ली के एक और पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को विधानसभा चुनाव में उतार दिया है। पार्टी ने दिवंगत पूर्व सीएम मदनलाल खुराना के बेटे और प्रवक्ता हरीश खुराना को टिकट दिया है। पार्टी ने उन्हें मोती नगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले पार्टी ने पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया था। वहीं कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को नई दिल्ली सीट से उतारा है।

नई दिल्ली सीट पर मुकाबला दिलचस्प

बता दें, बीजेपी के शेष 41 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा शुक्रवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हुई थी, लेकिन 29 उम्मीदवारों के नाम का ही एलान हुआ। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। इसमें बाकी बचे सभी नामों पर मंथन किया गया था। बता दें, आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने अब तक 48 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments