हरीश खुराना को मोती नगर सीट से टिकट
वहीं बीजेपी ने दिल्ली के एक और पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को विधानसभा चुनाव में उतार दिया है। पार्टी ने दिवंगत पूर्व सीएम मदनलाल खुराना के बेटे और प्रवक्ता हरीश खुराना को टिकट दिया है। पार्टी ने उन्हें मोती नगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले पार्टी ने पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया था। वहीं कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को नई दिल्ली सीट से उतारा है।
नई दिल्ली सीट पर मुकाबला दिलचस्प
बता दें, बीजेपी के शेष 41 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा शुक्रवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हुई थी, लेकिन 29 उम्मीदवारों के नाम का ही एलान हुआ। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। इसमें बाकी बचे सभी नामों पर मंथन किया गया था। बता दें, आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने अब तक 48 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है।