सचिन पायलट ने किया योजना का एलान
युवा उड़ान योजना
- युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप
- हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपये देने का वादा
- पायलट ने कहा, “पांच तारीख को दिल्ली में नई सरकार चुनी जाएगी। इसके लिए कांग्रेस भी पूरी शिद्दत से चुनाव लड़ रही है। पहले भी जब जब यहां कांग्रेस की सरकार रही, खूब विकास हुआ। पिछले कुछ सालों में यहां सिर्फ कीचड़ उछालने का काम हो रहा है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और भाजपा के सातों सांसद लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाए।”इससे पहले, पार्टी ने पहली गारंटी में ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये और दूसरी गारंटी के तहत दिल्ली के हर व्यक्ति को 25 लाख रुपये का बीमा देने का एलान किया था। इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और भाजपा ने दिल्ली को ’भ्रष्टाचार और अपराध के गढ़ में बदल दिया है। हम यह चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ रहे हैं।
दिल्ली में 5 फरवरी को होगा मतदान
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 पर कांग्रेस पार्टी आक्रामक रुख के साथ चुनाव लड़ रही है।
प्रदेश की सभी सीटों पर एक चरण में पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे और आठ फरवरी को वोटों की गिनती होगी। इसी दिन चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे।