भाजपा को लगता है कि…
भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, “भाजपा सोचती है कि वे किसी को भी मैदान में उतारेंगे और वह जीत जाएगा। यह एक बड़ी गलती है। बुराड़ी, करावल नगर, घोंडा, सीलमपुर, गोकलपुरी और नंद नगरी सीटों पर क्या होगा यह तो समय ही बताएगा। मैं किसी अन्य सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैं 17 जनवरी से पहले करावल नगर सीट से अपना नामांकन दाखिल करूंगा।”
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने हैं और आठ फरवरी को मतगणना के बाद पता चल जाएगा कि किसकी सरकार बन रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 29 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। इस दौरान भाजपा ने एक मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया था जिनकी जगह पर कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा।