उधर, मुख्यमंत्री ने शनिवार को विधानसभा में राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि एन रवि ने 2022 में भाषण में कोई बदलाव किए बिना अपना संबोधन दिया था, लेकिन अगले तीन वर्षों में उन्होंने ‘बेतुके’ कारणों का हवाला देते हुए अपना पारंपरिक संबोधन देने से परहेज किया।