Friday, April 18, 2025
Google search engine
Homedelhiआज चेन्नई और कल से जम्मू के लिए भरें उड़ान, 30 मार्च...

आज चेन्नई और कल से जम्मू के लिए भरें उड़ान, 30 मार्च को भुवनेश्वर की फ्लाइट प्रस्तावित

एयरपोर्ट निदेशक उमेश यादव ने बताया कि पूर्व में जम्मू की फ्लाइट 22 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन शनिवार को फ्लाइट न होने की वजह से यह उड़ान अब रविवार से शुरू होगी। वहीं, चेन्नई के लिए शनिवार से उड़ान शुरू हो रही है।

हिंडन एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए 22 मार्च शनिवार से और जम्मू के लिए 23 मार्च रविवार से उड़ान शुरू होगी। जम्मू के लिए शनिवार को उड़ान न होने के कारण एयरलाइंस कंपनी ने इसकी तारीख बदल दी है। 30 मार्च को भुवनेश्वर के लिए भी उड़ान प्रस्तावित है।

एयरपोर्ट निदेशक उमेश यादव ने बताया कि पूर्व में जम्मू की फ्लाइट 22 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन शनिवार को फ्लाइट न होने की वजह से यह उड़ान अब रविवार से शुरू होगी। वहीं, चेन्नई के लिए शनिवार से उड़ान शुरू हो रही है।

शनिवार सुबह 5:25 पर चेन्नई से उड़ान भरेगी और सुबह 8:30 पर हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। यही विमान फिर हिंडन एयरपोर्ट से 9:30 बजे उड़ान भरेगी और चेन्नई एयरपोर्ट पर दोपहर 12:30 पर लैंड करेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह 180 सीटर विमान है । इसमें शनिवार के लिए 70 फीसदी से अधिक सीटें बुक है। हिंडन से चेन्नई तक का किराया 05 से 12 हजार तक के बीच है।

रविवार से जम्मू के लिए शुरू होगी उड़ान
एयर इंडिया एक्सप्रेस का ही 180 सीटर विमान जम्मू के लिए रविवार 23 मार्च से उड़ान भरेगा। जम्मू से कटरा की दूरी महज एक घंटे की है। एक मार्च से ही एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से गोवा, कोलकाता, बंगलूरू और फिर मुंबई के लिए कई फ्लाइट शुरू की गई हैं। जिसके बाद अब लोगों को जम्मू, चेन्नई और भुवनेश्वर की फ्लाइट का इंतजार है। एयरलाइंस कंपनी का कहना है कि जम्मू की 180 सीटर विमान में 60 फीसदी से अधिक की बुकिंग हो चुकी है।

मां वैष्णो देवी जाने वाले लोगों की भीड़ हमेशा रहती है। अब जो लोग ट्रेन की भीड़ से बचना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतर विकल्प शुरू किया जा रहा है। हिंडन से जम्मू की फ्लाइट सुबह 9:45 हिंडन से शुरू होगी, जो जम्मू एयरपोर्ट पर सुबह 11:20 पर पहुंचाएगी। जम्मू से हिंडन की फ्लाइट दोपहर 1 बजे की होगी, जो हिंडन 2:30 पर पहुंचाएगी। हिंडन से जम्मू की फ्लाइट शनिवार को छोड़कर रोजाना उपलब्ध होगी।

Partners: https://legzo77.com/ https://lemoncasino77.com/ verde casino https://fr-casinozer.com/ https://lemoncasinomagyar.com/ nine casino wazamba https://amunra77.com/ nine casino librabet
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments