दिल्ली सरकार ने विश्वविद्यालयों को नरेला में अपने परिसरों की स्थापना या विस्तार के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 500 करोड़ का बजट आवंटित किया है।
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ (आईपीयू) व इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) के नरेला में बनने वाले कैंपस का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली के कई विश्वविद्यालयों में विभिन्न योजनाओं के लिए बड़ा बजट आवंटित किया है। इसका इस्तेमाल विश्वविद्यालय अपने परिसर के निर्माण और नए कोर्स शुरू करने पर करेंगे। फंड आवंटित नहीं होने से अब तक विश्वविद्यालय काम शुरू नहीं कर पा रहे थे।
आईपीयू को कैंपस के निर्माण के लिए नरेला में 22 एकड़ जमीन आवंटित हो चुकी है। यह नया कैंपस दिल्ली-2047 ग्लोबल नॉलेज एजुकेशन हब के विजन पर तैयार होगा। दिल्ली सरकार ने विश्वविद्यालयों को नरेला में अपने परिसरों की स्थापना या विस्तार के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 500 करोड़ का बजट आवंटित किया है। आईपीयू के कुलपति प्रो. डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि यह बजट अभी सभी विश्वविद्यालयों के लिए संयुक्त बजट है। जल्द ही पता चल जाएगा कि हमारे विश्वविद्यालय को कितना बजट आवंटित किया गया है। इस बजट से हमारे नरेला कैंपस बनने का रास्ता साफ हो गया है। जमीन और पैसा मिलते ही कैंपस के निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।
हालांकि विश्वविद्यालय ने नरेला कैंपस से संचालित होने वाले दो कोर्सेज के लिए फरवरी से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जैसे ही कैंपस का काम पूरा होगा, इन कोर्सेज को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। हॉस्टल भी तैयार होना है उसका काम भी शुरू कर देंगे। आईपीयू के अभी दो कैंपस हैं, जिसमें से एक द्वारका में वेस्ट ओर सूरजमल विहार में ईस्ट कैंपस है।