Thursday, December 26, 2024
Google search engine
Homeताजा खबरDelhi Driving School: दिल्ली सरकार का होगा अपना ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल, पीडब्ल्यूडी...

Delhi Driving School: दिल्ली सरकार का होगा अपना ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल, पीडब्ल्यूडी ने शुरू की तैयारी

राजधानी दिल्ली में सरकार का अपना ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल होगा। इसको बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने तैयारी शुरू कर दी है। जगह की तकनीकी जांच के लिए टेंडर जारी किया है।

Delhi Driving School: दिल्ली सरकार का होगा अपना ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल, पीडब्ल्यूडी ने शुरू की तैयारी

राजधानी दिल्ली में सरकार का अपना ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल होगा। इसको बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने तैयारी शुरू कर दी है। जगह की तकनीकी जांच के लिए टेंडर जारी किया है।

PWD starts preparations to build driving training school in Delhi

दिल्ली सरकार का अपना ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल होगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सोमवार को मलिकपुर गांव में इसे बनवाने के लिए जगह की तकनीकी जांच के लिए टेंडर जारी किया है।  जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में तैयार करने की बात कही गई है।

रिपोर्ट के आधार पर निर्माण कार्य के लिए टेंडर निकाला जाएगा। इस ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल में भारी मालवाहक वाहनों को चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बाद में हल्के वाहन चलाने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह स्कूल अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा। परिवहन विभाग ने इस ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल पर 36.74 करोड़ खर्च करेगा। पहले चरण में इसे भारी वाहन चालकों के लिए शुरू किया जाएगा।

अधिकारियों का कहना है कि शुरुआत में यहां भारी मोटर वाहन लाइसेंस प्राप्त करने के लिए महिलाओं को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। महिलाओं को पूर्ण प्रशिक्षण के बाद सरकार की बसों को चलाने का मौका दिया जाएगा। महिला चालकों को यहां कौशल परीक्षण सहित योग्यता प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। महिला चालकों को बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान पर अतिरिक्त प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

अभी इस कार्य के लिए सरकारन ने निजी कंपनियों से करार किया है, जहां दिल्ली सरकार की बसों के लिए भी चालकों को प्रशिक्षण दिया जाता है। ऐसे स्कूल लोनी रोड, बुराड़ी और सराय काले खां में कई सालों से चल रहे हैं, लेकिन यह बनने वाला स्कूल दिल्ली सरकार का अपना स्कूल होगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments