फिल्मों के लिहाज से साल 2023 काफी शानदार रहा। एक के बाद एक कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े। इस सूची में विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल भी शामिल है। चंबल से निकलकर मनोज शर्मा के यूपीएससी अधिकारी बनने तक का सफर इस फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में रही। वहीं, इसमें अपने किरदार के लिए विक्रांत मैसी की भी खूब सराहना हुई। फिलहाल यह फिल्म अपने एक सीन को लेकर फिर से चर्चा में आ गया है। इस सीन में रीयल आईपीएस मनोज शर्मा और रीयल श्रद्धा जोशी नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर विक्रांत मैसी ने एक्स पर एक फैन के सवाल का जवाब दिया है।
12वीं फेल इस समय डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। एक्स पर एक यूजर ने फिल्म के सीन में रीयल आईपीएस मनोज शर्मा और आईआरएस श्रद्धा जोशी की मौजदूगी को लेकर सवाल किया। यूजर ने लिखा, ‘क्या किसी ने इस सीन के बैकग्राउंड में असली मनोज और श्रद्धा को नोटिस किया? बारीकी पर कितना ध्यान दिया गया है। हैशटैग 12वीं फेल।’