Thursday, December 26, 2024
Google search engine
Homeमनोरंजन12th Fail: 12वीं फेल के इस सीन में IPS मनोज शर्मा और...

12th Fail: 12वीं फेल के इस सीन में IPS मनोज शर्मा और IRS श्रद्धा जोशी का है कैमियों? क्या आपने किया नोटिस

IPS Manoj Sharma and IRS Shraddha Joshi cameos in Vikrant Massey starrer 12th fail have you notice

फिल्मों के लिहाज से साल 2023 काफी शानदार रहा। एक के बाद एक कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े। इस सूची में विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल भी शामिल है। चंबल से निकलकर मनोज शर्मा के यूपीएससी अधिकारी बनने तक का सफर इस फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में रही। वहीं, इसमें अपने किरदार के लिए विक्रांत मैसी की भी खूब सराहना हुई। फिलहाल यह फिल्म अपने एक सीन को लेकर फिर से चर्चा में आ गया है। इस सीन में रीयल आईपीएस मनोज शर्मा और रीयल श्रद्धा जोशी नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर विक्रांत मैसी ने एक्स पर एक फैन के सवाल का जवाब दिया है।

IPS Manoj Sharma and IRS Shraddha Joshi cameos in Vikrant Massey starrer 12th fail have you notice

12वीं फेल इस समय डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। एक्स पर एक यूजर ने फिल्म के सीन में रीयल आईपीएस मनोज शर्मा और आईआरएस श्रद्धा जोशी की मौजदूगी को लेकर सवाल किया। यूजर ने लिखा, ‘क्या किसी ने इस सीन के बैकग्राउंड में असली मनोज और श्रद्धा को नोटिस किया? बारीकी पर कितना ध्यान दिया गया है। हैशटैग 12वीं फेल।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments