Friday, December 27, 2024
Google search engine
HomeमनोरंजनSuchitra Krishnamoorthi: सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने 'ओरी कल्चर' को बताया खतरनाक, बोलीं- स्टार...

Suchitra Krishnamoorthi: सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ‘ओरी कल्चर’ को बताया खतरनाक, बोलीं- स्टार खुद में ब्रांड हैं

यह ओरी कल्चर काफी खतरनाक है। लोग पैसे खर्च करके बड़ी पार्टियों में शामिल होते हैं। इन पार्टियों में शामिल होना आज स्टेटस सिंबल बन चूका है। बॉलीवुड के सितारे ये भूल चुके हैं कि वे खुद में एक ब्रांड हैं। उन्हें किसी और ब्रांड के बैग या कपड़े दिखा कर लाइमलाइट लेने की जरुरत नहीं है।

Actress Suchitra Krishnamoorthi criticize Orry culture said this is ticketed zoo actress statement goes viral

‘कभी हां कभी ना’ से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कोई भी मुद्दा हो सुचित्रा बेबाकी से अपनी राय जाहिर करती हैं। पिछले दिनों उन्होंने बॉलीवुड में स्टारकिड्स के मशहूर दोस्त ओरहान अवात्रामणि यानी की ओरी पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट साझा किया है।

स्टार खुद में ब्रांड हैं

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ओरी और बॉलीवुड के स्टार किड्स की पार्टी कल्चर के बारे में बात करते हुए लिखा, ‘यह ओरी कल्चर काफी खतरनाक है। लोग पैसे खर्च करके बड़ी पार्टियों में शामिल होते हैं। इन पार्टियों में शामिल होना आज स्टेटस सिंबल बन चूका है। बॉलीवुड के सितारे ये भूल चुके हैं कि वे खुद में एक ब्रांड हैं। उन्हें किसी और ब्रांड के बैग या कपड़े दिखा कर लाइमलाइट लेने की जरुरत नहीं है।’

ओरी कल्चर सही नहीं है

आगे अपनी बात जारी रखते हुए सुचित्रा लिखती हैं, ‘मेरा एक निजी ट्रेनर था। वे कर्ज लेकर महंगे कपड़े और बैग खरीदता था। मैंने उससे पूछा कि ये सब क्यों कर रहे हो, इस पर उसका जवाब था, ‘मेरा बेटा ओरी को फॉलो करता है। वे उन्हीं के जैसा बैग और कपड़े लेना चाहता है, लेकिन मैं नहीं चाहता कि वो ओरी जैसा बनें। कोई सिलिब्रेटी के साथ फोटो क्लिक करवा कर खुद सेलिब्रेटी नहीं बन जाता है।’

अब एक्टिंग से ज्यादा डिजायनर लेबल देखते हैं 

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ओरहान अवात्रामणि यानी ओरी के साथ पार्टी करने वाले अभिनेताओं के लिए लिखा है, ‘आज हमारी मीडिया भी आलिया भट्ट की एक्टिंग से ज्यादा उनके बैग और ड्रेस की बात करता है। उनकी एक्टिंग और उनके काम की उतनी बात नहीं होती है ये सही नहीं है। बॉलीवुड का यह कल्चर सही नहीं है। सुचित्रा के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें ‘ऑड कपल’ में देखा गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments