पंजाब के कोटकपूरा में एक ट्रक चालक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। पहले तो वह अपने साले से विवाद की बात कह रहा था। उसने प्रशासन के सामने पहले साले से माफी मंगवाने की अपील की। हालांकि नीचे उतरने पर वह केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगा और कहने लगा कि नया हिंट एंड रन कानून बहुत गलत बनाया है।
पंजाब के कोटकपूरा में देवीवाला रोड पर मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एक ट्रक ड्राइवर मोबाइल टावर पर चढ़ गया और छलांग लगाने की धमकी देने लगा। सूचना के बाद कोटकपूरा के डीएसपी शमशेर सिंह शेरगिल व थाना सिटी के एसएचओ मनोज कुमार शर्मा समेत पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद उसे टावर से नीचे उतारा।
पारिवारिक कलह को चालक ने टावर पर चढ़ने की वजह बताई। मगर नीचे उतरने के बाद उसने केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के प्रति रोष जताया। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे मोगा रोड निवासी कुलविंदर सिंह देवीवाला रोड पर स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्पीकर मंगवा कर चालक से बातचीत शुरू की। अधिकारियों ने उससे नीचे उतरने का आग्रह किया।
इस दौरान उसने बताया कि उसका साले के साथ विवाद है। उससे पहले माफी मंगवाई जाए। बाद में पुलिस ने दो लोगों को टावर पर चालक से बातचीत करने भेजा और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतार लिया गया। टावर से नीचे उतरकर कुलविंदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने ड्राइवरों के खिलाफ काफी सख्त कानून बनाया है। इसे वापस लिया जाना चाहिए।
डीएसपी शमशेर सिंह शेरगिल ने कहा कि इस व्यक्ति ने शराब पी थी। पहले यह व्यक्ति अपने साले से विवाद होने की बात कह रहा था और उससे माफी मंगवाने की मांग कर रहा था। मगर नीचे उतरकर केंद्र सरकार के कानून की बात करने लगा। पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है और उसका मेडिकल करवाने के बाद पूछताछ की जाएगी और नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।