Divya Pahuja Murder Case Update: आरोपियों की लोकेशन मिलने पर पुलिस एक टीम कानपुर रवाना हुई थी। वहां पहुंचने पर पता चला कि बलराज निकल चुका है।
हत्या के बाद दिव्या पाहुजा का शव ठिकाने लगाने वाले आरोपी बलराज गिल को पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे लेने के लिए पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है। बलराज को हवाई जहाज से दिल्ली लाया जाएगा। इसकी निशानदेही पर पुलिस दिव्या पाहुजा के शव को बरामद करेगी। वहीं जांच में सामने आया है कि दिव्या पाहुजा की गोली मार कर हत्या करने के बाद होटल मालिक अभिजीत सिंह ने सबूत नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खून साफ करने के लिए सेनेटरी पैड तक का इस्तेमाल हुआ।