Punjab Punchayat Election: विभाग की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायतों को भंग करने के साथ ही उनके रिकॉर्ड की संभाल के लिए एई, जेई, वीडीओ, एससीपीओ और पंचायत अधिकारियों को नियुक्त करने पर सरकार विचार कर रही है।
पंजाब सरकार ने राज्य में ग्राम पंचायत चुनाव करवाने की तैयारी शुरु कर दी है। सोमवार को राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से सभी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारियों को पत्र जारी करके, 16 जनवरी तक उन पंचायतों की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है, जिनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। पत्र में कहा गया है कि पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होते ही उन्हें पंजाब पंचायती राज एक्ट 1994 की धारा 29-ए के तहत भंग कर प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे।
विभाग की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायतों को भंग करने के साथ ही उनके रिकॉर्ड की संभाल के लिए एई, जेई, वीडीओ, एससीपीओ और पंचायत अधिकारियों को नियुक्त करने पर सरकार विचार कर रही है। पहली बैठक के पांच साल पूरे होने के बाद ग्राम पंचायतों का काम चलाने के लिए प्रबंधक नियुक्त किए जाने हैं। ऐसे में प्रबंधकों को संबंधित ग्राम पंचायतों की आवश्यक जानकारी मुहैया कराने के लिए 16 जून तक पूरा विवरण निर्धारित पर्फार्मा पर भेजा जाए।
गौरतलब है कि पंजाब की 13268 ग्राम पंचायतों के चुनाव जनवरी 2019 में हुए थे और इनका कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा है। राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी से तैयारी करने को कह दिया है। माना जा रहा है कि राज्य में इसी माह पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है।