Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homepunjabआतंकी पन्नू को CM मान का जवाब: हमें नहीं रोक पाएंगे डराने-धमकाने...

आतंकी पन्नू को CM मान का जवाब: हमें नहीं रोक पाएंगे डराने-धमकाने वाले, बहादुरी से सामना करेंगे

पंजाब सीएम भगवंत मान ने बुधवार को आतंकी पन्नू को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं धमकियों के आगे झुकने वाला नहीं हूं बल्कि बहादुरी से इनका सामना करुंगा। विदेश में छिपे राष्ट्र और पंजाब विरोधियों को वापस लाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि इनके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।

After Pannun threat, Punjab CM Mann says won't let anti-Punjab forces succeed

आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के एक दिन बाद बुधवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह राज्य की शांति और समृद्धि के संरक्षक हैं और इस तरह की डराने-धमकाने वाली युक्तियां हमें सेवा करने से नहीं रोक सकती हैं।

सीएम मान ने कहा कि इस तरह की धमकियां पंजाब विरोधी ताकतों के खिलाफ उनकी सरकार द्वारा अपनाई गई जीरो टॉलरेंस नीति का स्वाभाविक परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल अपराधियों को विदेश से वापस लाने और सजा दिलाने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा कि ये लोग कड़ी मेहनत से हासिल की गई राज्य की शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी सरकार इन ताकतों को उनके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगी। ऐसे पंजाब विरोधी मास्टरमाइंड विदेश में छिपे हैं। मगर हम उन्हें वापस लाने और दंडित करने की कोशिश कर रहे हैं।

मान ने कहा कि सीमावर्ती राज्य होने के कारण पंजाब के भीतर और बाहर दोनों तरफ चुनौतियां हैं, लेकिन वे ऐसी धमकियों के आगे न झुककर उनका बहादुरी से सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि इन खूंखार अपराधियों के सुरक्षित पनाहगाह बने देशों को विश्व शांति के व्यापक हित में वापस भेज देना चाहिए। वहीं भारत सरकार को भी ऐसे खूंखार राष्ट्र-विरोधी अपराधियों को देश में वापस लाने और उन्हें देश के कानून के अनुसार दंडित करने के कदम उठाने चाहिए।

बता दें कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब में गैंगस्टरों से प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस में शामिल होने और शीर्ष नेताओं को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने से रोकने को कहा था। पन्नू को केंद्र सरकार आतंकी घोषित कर चुकी है। वहीं उसके संगठन सिख फॉर जस्टिस पर साल 2020 में प्रतिबंध भी लग चुका है।

सिद्धू पर सीएम मान ने किया कटाक्ष

हाल ही में कर्ज के मुद्दे पर नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार को घेरा था। अब सीएम मान ने नवजोत सिंह सिद्धू पर कटाक्ष किया। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर को ‘भगोड़ा’ करार दिया और कहा कि जब उन्हें बिजली मंत्री का प्रभार दिया गया तो वह अपना कर्तव्य निभाने से भाग गए।

मान ने कहा कि जब वह (सिद्धू) मंत्री थे तो उन्होंने कुछ नहीं किया और जब उन्हें बिजली विभाग दिया गया तो उन्होंने इसे नहीं लिया।सीएम मान ने कहा कि जब पंजाब सरकार ने एक निजी थर्मल पावर प्लांट खरीदकर उल्टी प्रवृत्ति शुरू की तो सिद्धू निराधार और भ्रामक बयान दे रहे हैं। सीएम मान ने कहा कि सिद्धू ने बड़े स्कूलों में पढ़ाई की है। कृपया पूरा डेटा लेकर आएं। कम ज्ञान होना बहुत खतरनाक है। उन्होंने कोई भी बयान देने से पहले तथ्यों को सत्यापित करने की सलाह सिद्धू को दी।

सभी 13 सीटें जीतेगी आप

एक अन्य सवाल के जवाब में सीएम मान ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी आप सरकार के प्रदर्शन के कारण आगामी आम चुनाव में पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटें जीतेगी। प्रदेश में 13-0 से इतिहास रचा जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments