नोएडा में एयर इंडिया के क्रू मेंबर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है।
नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 104 हाजीपुर मार्केट में एयर इंडिया के क्रू मेंबर पर फायरिंग की गई। कार के अंदर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। अपर पुलिस आयुक्त/डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा। क्रू मेंबर के तीन साल की एक बेटी है। वह लोटस पनास में रहता था।