श्री दुर्ग्याणा मंदिर में सारा दिन भव्य धार्मिक कार्यक्रम मंदिर कमेटी की अध्यक्ष प्रो. लक्ष्मी कांता चावला और महासचिव अरुण खन्ना की अगुवाई में चलते रहे। सारा मंदिर रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। देर शाम मंदिर परिसर में 50 हजार से अधिक दीप जला कर दीपावली मनाई गई।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान अमृतसर भी पूरी तरह श्री राम के रंग में रंगा नजर आया। हर गली मोहल्ले और बाजार में श्री राम की झंडियां खूब देखने को मिलीं। जगह-जगह पर लगे भव्य लंगर व महानगर में निकाली गई शोभायात्राओं ने पूरे शहर को राममय बना दिया। जगह-जगह स्वागती गेट व शहर की इमारतों और मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया।
श्री राम तीर्थ में भी भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। श्री राम तीर्थ स्थित माता सीता जी के मंदिर, माता सीता जी की रसोई, लव-कुश मंदिर और श्री राम मंदिर में धार्मिक समारोह, संकीर्तन चलता रहा। हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री राम तीर्थ में नतमस्तक होने पहुंचे। सारे मंदिर परिसर को लाइट से सजाया गया। शाम को सरोवर की आरती और इसके बाद भव्य दीपमाला और आतिशबाजी की गई।
600 किलो से अधिक लड्डुओं का प्रसाद बांटा
श्री दुर्ग्याणा मंदिर में सारा दिन भव्य धार्मिक कार्यक्रम मंदिर कमेटी की अध्यक्ष प्रो. लक्ष्मी कांता चावला और महासचिव अरुण खन्ना की अगुवाई में चलते रहे। सारा मंदिर रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। देर शाम मंदिर परिसर में 50 हजार से अधिक दीप जला कर दीपावली मनाई गई। 70 हजार से अधिक रंग बिरंगी लाइटों के बल्व जला कर रोशनी की छटा बिखेरी गई थी। सूर्य ढलते ही शुरू हुई आतिशबाजी देर रात करीब साढे़ 12 बजे तक चली रही। परिसर में एक विशाल एलईडी लगा कर अयोध्या से सीधा प्रसारण श्रद्धालुओं को दिखाया गया। 600 किलो से अधिक के बेसन के लड्डुओं का प्रसाद भक्तों में बांटा गया।