Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homepunjab125 आम आदमी क्लीनिक और खुलेंगे, गणतंत्र दिवस पर सीएम भगवंत मान...

125 आम आदमी क्लीनिक और खुलेंगे, गणतंत्र दिवस पर सीएम भगवंत मान देंगे सौगात

पंजाब में मौजूदा समय में 644 कुल आम आदमी क्लीनिक हैं। गणतंत्र दिवस पर 125 क्लीनिकों की सौगात सीएम भगवंत मान और देंगे। इसी के साथ क्लीनिकों की कुल संख्या 769 हो जाएगी।

125 more Aam Aadmi clinics will open in Punjab on Republic Day

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 26 जनवरी को 125 नए आम आदमी क्लीनिक जनता को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही राज्य में आम आदमी क्लीनिक की कुल संख्या बढ़कर 769 हो जाएगी। इस समय राज्य में 644 आम आदमी क्लीनिक हैं। मुख्यमंत्री ने बीते सप्ताह नए क्लीनिक शुरू करने की घोषणा की थी।

इस बीच नए शुरू किए जाने वाले 125 में से 112 क्लीनिकों को स्टाफ और उपकरणों से लैस करने का काम पूरा हो चुका है। इनमें डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टाफ, जिनमें फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट शामिल हैं, की नियुक्ति की जा चुकी है। मरीजों के मेडिकल टेस्ट के लिए आवश्यक उपकरणों को लगाने का काम चल रहा है। 26 जनवरी बाकी नए क्लीनिकों में भी स्टाफ और उपकरणों की व्यवस्था करने के लिए सेहत विभाग इन दिनों सक्रिय है। ये 125 नए क्लीनिक विभिन्न जिलों के गांव-कस्बों में स्थापित पीएचसी के भवनों में शुरू किए जा रहे हैं।

विभाग के अनुसार नए खोले जा रहे 125 आम आदमी क्लीनिकों में से 16 लुधियाना में, 11 तरनतारन में, 10-10 अमृतसर और जालंधर जिले में, 9 बठिंडा जिले में, 8 संगरूर जिले में, 7 पटियाला जिले में, 6 गुरदासपुर जिले में, 4 कपूरथला जिले में, 3-3 फरीदकोट, मोगा, पटियाला में और 2-2 फिरोजपुर, श्री मुक्तसर साहिब व नवांशहर में खोले जाएंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मान के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत भी पिछले साल 26 जनवरी को 100 क्लीनिकों के आगाज से की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments