सब्सिडी नए वाहन खरीदने पर टैक्स में छूट के रूप में दी जाएगी। इस पर सुझाव के लिए इसे जनता के सामने भी रखे जाने की उम्मीद है। योजना को मंजूरी के लिए फिलहाल दिल्ली सरकार के वित्त विभाग को भेजा गया है।
उम्र पूरी कर चुके चारपहिया वाहनों को स्क्रैप कराने पर 50 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने योजना तैयार की है। फिलहाल, इसे दिल्ली सरकार के वित्तीय विभाग को भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया जा सकता है। यह योजना इस मकसद से लागू करने की तैयारी है कि लोग पुराने वाहनों को अधिक से अधिक संख्या में स्क्रैप कराएं, ताकि पुराने वाहनों को सड़कों से हटाया जा सके।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सब्सिडी नए वाहन खरीदने पर टैक्स में छूट के रूप में दी जाएगी। इस पर सुझाव के लिए इसे जनता के सामने भी रखे जाने की उम्मीद है। योजना को मंजूरी के लिए फिलहाल दिल्ली सरकार के वित्त विभाग को भेजा गया है। इसमें सब्सिडी के रूप में सार्वजनिक धन का खर्च भी शामिल है। अपनी समयसीमा पूरी कर चुके बड़ी संख्या में वाहन शहर की सड़कों पर चल रहे हैं। ये वाहन पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं।
कोर्ट के आदेश के बाद तैयार की गई योजना
कोर्ट के आदेश पर सरकार ने वाहनों की स्क्रैप पर नीति तैयार की है। इसमें मालवाहक और निजी वाहनों पर छूट के लिए अलग-अलग स्लैब हैं। राजधानी में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को सड़कों पर चलाने की अनुमति नहीं है। इस तरह के उम्र पूरी कर चुके दिल्ली में करीब 55 लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा चुका है। इसमें अभी तक करीब 1.40 लाख वाहनों को स्क्रैप कराया गया है। वहीं 6.3 लाख वाहनों के मालिकों ने वाहनों को राजधानी से बाहर रजिस्टर करने के लिए परिवहन विभाग से एनओसी ली है। वर्तमान में करीब एक दो लाख वाहन ऐसे जो उम्र पूरी कर चुके हैं और अभी भी दिल्ली की सड़कों पर चल रहे हैं।
ऐसे मिलेगी सब्सिडी
सब्सिडी वाहन स्क्रैप कराते ही नहीं मिलेगी। वाहन स्क्रैप कराने के बाद उसके मालिक को एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा। जब वह नया वाहन खरीदने जाएगा तो उसे वह प्रमाणपत्र वहां दिखाना होगा, जिसके बाद उसे 50 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।