30 जनवरी को सुबह 10 बजे चंडीगढ़ मेयर चुनाव शुरू होंगे। चंडीगढ़ के डीसी विनय प्रताप सिंह ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। बता दें कि इससे पहले प्रशासन ने छह फरवरी की तारीख तय की थी। मगर हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब चुनाव 30 जनवरी को होंगे। वहीं 18 जनवरी को पीठासीन अधिकारी की तबीयत खराब होने की वजह से अचानक मतदान टालना पड़ा था।
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को शहर के डीसी विनय प्रताप सिंह ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। मेयर चुनाव 30 जनवरी को सुबह 10 बजे होंगे। चुनाव के लिए डीसी ने फिर से पीठासीन अधिकारी मनोनीत पार्षद व भाजपा नेता अनिल मसीह को बनाया है। डीसी के आदेशानुसार सुबह 10 बजे सेक्टर-17 स्थित नगर निगम कार्यालय के असेंबली हॉल में मेयर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। अब इस आदेश के बाद नगर निगम की तरफ से मेयर चुनाव को लेकर मिनट-टू-मिनट शेड्यूल जारी किया जाएगा।
चुनाव की कार्रवाई शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाया जाएगा। उसके बाद पीठासीन अधिकारी के आदेश पर मेयर चुनाव के लिए मतदान होंगे। सभी 35 पार्षद और सांसद किरण खेर चुनाव के लिए बारी-बारी से वोट करेंगे। मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा, जिसमें किसी भी पार्षद को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
मतदान के बाद वोटों की गिनती होगी और फिर पीठासीन अधिकारी द्वारा मेयर पद पर विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी। जो भी मेयर बनेगा, उसे संयुक्त आयुक्त की ओर से मेयर की सीट पर बैठाया जाएगा और इसके बाद वह सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कराएंगे। इसके बाद फिर सभी 35 पार्षद और सांसद की बारी-बारी से वोट देंगे और नतीजे की घोषणा होगी। राष्ट्रगान के साथ चुनाव प्रक्रिया का समापन होगा।