Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homepunjabबाइक की किश्त न दे पाने की वजह से परेशान था युवक,...

बाइक की किश्त न दे पाने की वजह से परेशान था युवक, फंदा लगा दे दी जान

पंजाब के लुधियाना में 30 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक शादीशुदा था। वह एक बेटी और दो बेटों का पिता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। सात दिन पहले ही वह गांव से पिता के पास लुधियाना आया था।

30 Year old youth commits suicide in Ludhiana of Punjab

पंजाब के लुधियाना में बाइक की किश्त न दे पाने के कारण परेशान चल रहे रामचरण (30) ने गुरुवार की देर रात को अपने घर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता उस समय चला जब उसके पिता काम से घर लौटे। अंदर से दरवाजा बंद था। किसी तरह से दरवाजा खोला गया तो अंदर रामचरण का शव लटक रहा था।

इसके बाद सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन छह के अधीन आने वाली चौकी शेरपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया है। मृतक रामचरण के भाई छोटक ने कहा कि उसका भाई शादीशुदा था। उसके एक बेटी और 2 बेटे हैं। करीब सात दिन पहले ही वह गांव से आया है। वह प्रेस चलाने का काम करता था।

परिवार के सभी सदस्य काम पर गए थे। रामचरण की पिता रामशीश से फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान पिता ने रामचरण को बता दिया था कि बेटी की शादी में जो बाइक दहेज में दी थी, उसकी किश्त मांगने वाले परेशान कर रहे हैं। इससे रामचरण भी परेशान हो गया।

गुरुवार की देर शाम को उसने परेशानी के चलते ही शराब पी। इसके बाद अपने पिता से फोन पर पूछा कि सब्जी क्या बनाए। देर रात को जब पिता घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। रामशीश ने आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर रामचरण का शव लटक रहा था। इसके बाद वह चिल्लाने लगा तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जांच अधिकारी एएसआई हरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments