राघवन सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की बायोपिक बनाने जा रहे हैं, जिसका शीर्षक ‘इक्कीस’ है। निर्माता ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान अपनी आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता श्रीराम राघवन बैक टू बैक फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। निर्माता की हाल ही में फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से खूब सरहाना मिली। इस फिल्म में पहली बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति लीड रोल में एक साथ नजर आए। वहीं, अब राघवन सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की बायोपिक बनाने जा रहे हैं, जिसका शीर्षक ‘इक्कीस’ है। निर्माता ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान अपनी आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए।
यह एक बड़ी प्रोडक्शन फिल्म होगी
श्रीराम राघवन ने खुलासा किया कि उनकी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ एक बड़ा प्रोडक्शन है। निर्माता ने कहा, ‘यह एक बड़ा प्रोडक्शन है, इसमें टैंक युद्ध और वे सभी चीजें होंगी, जो एक युद्ध के इर्द-गिर्द घूम रही कहानी पर बनी फिल्म में होती हैं, लेकिन यह एक परमवीर चक्र से सम्मानित सेना नायक के जीवन की कहानी भी है, जिसे बड़े पर्दे पर उतरा जाएगा।’
उनके बलिदान को दिखाया जाएगा
उन्होंने आगे कहा, ‘इक्कीस में किसी भी प्रकार से काल्पनिक कहानी पेश नहीं की जाएगी। इस फिल्म में अरुण खेतरपाल के बचपन की कहानी को नहीं दिखाया जाएगा। ‘इक्कीस’ की कहानी उस युवा अधिकारी पर केंद्रित होगी, जिसने 21 साल की उम्र के तुरंत बाद अपने जीवन का बलिदान दिया था। इसमें उस घटना को दिखाया जाएगा, जो 30 साल बाद घटित होती है।’
इस दिन से शुरू होगी शूटिंग
राघवन ने बताया कि इस फिल्म में अनुभवी अभिनेता धर्मेंद्र भी है, जो इस फिल्म में अरुण के पिता का किरदार निभा रहे हैं। अगस्त्य नंदा, जो अमिताभ बच्चन के पोते और श्वेता बच्चन नंदा बेटे हैं। वे इस फिल्म में खेत्रपाल का किरदार निभाने वाले हैं। अगस्त्य इस किरदार के लिए बिलकुल फिट हैं, क्योंकि अरुण खेत्रपाल लगभग छह फीट लंबे और अच्छे दिखने वाले लड़के थे। वे फिलहाल प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि हम फरवरी में अगस्त्य के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। यह फिल्म दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के जरिए निर्मित है।