Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homepunjabपंजाब सरकार ने 10 आईएएस अफसरों का किया तबादला, लोकसभा चुनाव के...

पंजाब सरकार ने 10 आईएएस अफसरों का किया तबादला, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छह जिलों के डीसी बदले

लुधियाना से सुरभि मलिक को बदलकर पेडा ( पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है जबकि शौकत अहमद पैरी को बठिंडा से बदलकर पटियाला में डीसी लगाया गया है।

Punjab government transferred 10 IAS officers, changed DC of six districts

पंजाब सरकार ने सोमवार को छह जिलों के डीसी समेत 10 आईएएस अधिकारियों के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। यह तबादले आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किए गए हैं।

इस आदेश के तहत बदले गए डीसी में साक्षी साहनी को लुधियाना, शौकत अहमद पैरी को पटियाला, हरप्रीत सिंह को श्री मुक्तसर साहिब, जसप्रीत सिंह को बठिंडा, आदित्य उप्पल को पठानकोट और अमित कुमार को कपूरथला का डीसी लगाया गया है।

उक्त जिलों में अब तक डीसी के पद पर तैनात अफसर, लुधियाना से सुरभि मलिक को बदलकर पेडा ( पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है जबकि शौकत अहमद पैरी को बठिंडा से बदलकर पटियाला में डीसी लगाया गया है।

श्री मुक्तसर साहिब में डीसी लगाए गए हरप्रीत सिंह सदन अब तक खेल एवं युवा सेवाएं विभाग के निदेशक पद पर तैनात थे। जसप्रीत सिंह निदेशक सामाजिक न्याय और आधिकारिकता एवं अल्पसंख्यक विभाग का पद संभाल रहे थे। कपूरथला में डीसी लगाए गए अमित कुमार पांचाल अब तक एडिशनल डिप्टी कमिश्नर फगवाड़ा थे। आदित्य उप्पल इस समय जालन्धर एमसी के कमिश्नर थे।

इन अफसरों के अलावा अमरप्रीत कौर संधू को मुख्य प्रशासक जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी लगाया गया है। गौतम जैन को कमिश्नर जालंधर एमसी और हरप्रीत सिंह को कमिश्नर अमृतसर एमसी लगाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments