नेहरू युवा केंद्र मध्य दिल्ली द्वारा किरोड़ी मल कॉलेज में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 250 युवाओं ने भाग लिया । इस पड़ोस युवा संसद में मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका अरोड़ा(सीनियर एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट)जी थी उन्होंने नारीशक्ति विषय पर युवाओं का सम्बोधन किया और महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वनिधि, सुकन्या समृद्धि योजनाओं के बारे में बताया ओर इन स्कीम के माध्यम से मिलने वाले लाभों के बारे में बताया। इसके बाद श्री प्रीतम सिंह चोपड़ा (लीड बैंक ऑफिसर, केनरा बैंक) जी ने गरीब कल्याण योजनाओं जैसे की जनधन योजना, स्ट्रीट वेंडर लोन, पीएम आवास योजना , अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उदयवीर, जिला युवा अधिकारी , मध्य दिल्ली द्वारा माय भारत पोर्टल के बारे में युवाओं को जानकारी दी की कैसे युवा इस पोर्टल के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही एक्टिविटी से जुड़ सकते है। इसके बाद मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया जिसकी मध्यस्ता प्रो. रूपिंदर ओबेरॉय जी ने की जिसमे युवाओं ने बड़चड़ कर भाग लिया। मॉक पार्लियामेंट में कुशाग्र शर्मा और आशुतोष प्रसाद को बेस्ट स्पीकर से सम्मानित किया गया, प्रोग्राम के अंत में सभी मॉक पार्लियामेंट के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मग के साथ सम्मानित किया गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता प्रो. दिनेश खट्टर(प्रिंसिपल, किरोड़ी मल कॉलेज) जी ने की। प्रोग्राम का संचालन श्री प्रशांत शाही(असिस्टेंट प्रो.) जी द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती स्वाति सोम(असिस्टेंट प्रो.) जी द्वारा किया गया। इस प्रोग्राम में सफल आयोजन में भावना सैनी, प्रोग्राम सहायक, अशोक सिंह, ऑफिस सहायक, ओर राजा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक का विशेष योगदान रहा।