आर ब्लॉक एचआईजी, डुप्लेक्स – 12,रेसीडेंट वेलफेयर सोसाइटी ,प्रताप विहार गाज़ियाबाद द्वारा अपने पार्क में 5 बजे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के साथ साथ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग के लिए सभी कॉलोनी वासियों ने सयुंक्त बैठक की. डॉ सुनील कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र भारत में लोकसभा चुनाव 2024 में लोकतंत्र का पर्व मनाया जा रहा है जिसमें 26 अप्रेल को गाजियाबाद में मतदान होगा। हमें अपने स्थानीय, राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए वोट जरूर करना है हमारे एक वोट की बहुत बड़ी ताकत है. श्री दीपक पारिख, अध्यक्ष आर डब्ल्यू ए, एचआईजी डुप्लेक्स ने उपस्थित मतदाताओं के विचार आमंत्रित किये। श्री ए के उपाध्याय जी चुनाव के दौरान सोशल मीडिया शरारती तत्वों द्वारा नकारात्मक प्रभाव के भेजे जाने वाले मैसेज पर भी ध्यान देना होगा. श्री सतीश चौहान ने बताया कि सभी मतदाताओं को पोलिंग वाले दिन जागरूकता का परिचय देते हुए वोट अवश्य करना है। वार्ड 15 की नगर निगम पार्षद श्री मति पूनम सिंह जी ने कहा कि इस लोकतंत्र के महापर्व पर शत प्रतिशत मतदान करें। श्री पंकज मिश्रा जी ने कहा कि ऐसी बैठक होने से लोगों के बीच जागरूकता जरूर आएगी. श्रीमती रश्मि सिन्हा, महासचिव ने कहा कि देश की आधी आबादी की पूरी भागीदारी हो, श्री राजेश कुमार जादौन, सदस्य भाग्यशाली वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने मतदाता जागरूकता स्लोगन हम अपना कर्तव्य निभाएं, लोकतंत्र मजबूत बनाएं, के साथ साथ मतदाता शपथ दिलाई. RWA के सभी पदाधिकारियों एंव कालोनी वासियों ने एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में मताधिकार के प्रयोग की शपथ ली। इस बैठक में नये वोटरों सहित कुल 30 मतदाताओं ने भाग लिया। श्री मती रीतू पारिख, मंडल अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया.