फरीदकोट की रहने वालीं सिफत कौर डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन की पढ़ाई और शूटिंग एक साथ नहीं चल सकती थी। उन्हें किसी एक को चुनना था। उन्होंने और उनके माता-पिता ने निशानेबाजी को चुना। सिफत कौर का छोटा भाई भी निशानेबाज है। वह स्कूल नेशनल में पदक जीत चुका है।
पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए फरीदकोट की इंटरनेशनल शूटिंग खिलाड़ी सिफत कौर समरा का चयन हो गया है। इससे पहले भी सिफत कौर नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के खेल मुकाबलों में दमखम दिखा चुकी हैं। उनके चयन की सूचना से परिवार व खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
टीचर के कहने पर सीखी थी शूटिंग
डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली सिफत कौर ने स्कूल में पढ़ते समय शौकिया तौर पर राइफल शूटिंग शुरू की थी। सिफत कौर ने फरीदकोट के बाबा फरीद पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ते हुए अपनी शिक्षिका के कहने पर स्कूल में शूटिंग सीखना शुरू किया और प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगी। हालांकि बाद में ऐसा शौक जगा कि वह धीरे-धीरे जुनून में बदल गया। इसके बाद सिफत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के बाद सिफत कौर का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में चयन हुआ।