Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homepunjabतपती-जलती गर्मी की चपेट में पंजाब, अभी और बरसेगा लू का कहर,...

तपती-जलती गर्मी की चपेट में पंजाब, अभी और बरसेगा लू का कहर, रेड अलर्ट जारी

पंजाब में भीषण गर्मी हो गई है। वहीं 25 मई से नौतपा भी शुरू होगा, जो 2 जून तक चलेगा। संभावना है कि तापमान 48 डिग्री से भी ऊपर जा सकता है। हालांकि 22 मई से बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का एरिया पैदा होगा, जिसके चक्रवाती तूफान बनने और बूंदाबांदी की संभावना है।

Heat Wave continues in Punjab weather update news in hindi

पंजाब इन दिनों भीषण गर्मी में तप रहा है। लू चलने की वजह से लोगों का घर से बाहर तक निकलना मुश्किल हो गया है। रविवार को पंजाब के बठिंडा में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग फिलहाल किसी तरह की राहत से इनकार कर चुका है।

अगले चार दिनों के लिए पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला व मानसा के लिए रेडअलर्ट जारी किया गया है।
विभाग ने चेतावनी दी है कि पंजाब में अगले कुछ दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो पहली बार मई में पारा 50 डिग्री भी पार कर सकता है। मौसम विभाग ने लू से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

पंजाब में डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय भी बदला
अब पंजाब में डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है। पहली शिफ्ट सुबह 7 से 10 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 10.15 से 1.15 बजे तक खुलेंगे। इससे पहले विभाग ने बीते शनिवार को सिंगल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय बदलकर सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया था। यह आदेश 31 मई तक प्रभावी रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कमल किशोर यादव ने कहा कि ये आदेश 31 मई तक प्रभावी रहेंगे।

लू से बचने को एडवाइजरी जारी
पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। शराब व कैफीन वाली चीजें पीने से बचें
सुबह 11 बजे से शाम चार बजे के बीच धूप में निकलने से गुरेज करें
जरूरी हो तो सिर को टोपी, किसी कपड़े से ढककर या फिर छतरी लेकर चलें
सूती व ढीले कपड़े और हल्के रंगों के पहनें
किसान व मजदूर कम तापमान वाले समय में काम करने को पहल दें
काम के दौरान समय-समय पर ब्रेक लेकर छायादार जगह पर आराम करें
दिन भर में शरीर को हाइड्रेट करने के लिए पानी व अन्य तरल पदार्थ लेते रहें
किसान फसलों में पानी सुबह व शाम के वक्त ही लगाएं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments