आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल मंगलवार को लुधियाना पहुंचे। टाउन हॉल मीटिंग में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज मैं आपसे वोट मांगने आया हूं… ये केंद्र के लिए चुनाव हैं, हम केंद्र में कमजोर हैं… अगर हमारे पास सत्ता होगी तो केंद्र, हमारे हाथ मजबूत होंगे… AAP को 13 लोकसभा सीटें दीजिए, ताकि हम केंद्र से आपका हक ले सकें।