Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homepunjabलुधियाना में लाडोवाल टोल प्लाजा पर साल में तीसरी बार रेट बढ़े,...

लुधियाना में लाडोवाल टोल प्लाजा पर साल में तीसरी बार रेट बढ़े, मासिक पास भी महंगा

एनएचएआई की और से जारी नई रेट लिस्ट में लगभग पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर ने बताया कि नए रेट में मामूली बढ़ोतरी की गई है। 2 जून  2024 रात 12 बजे से नई रेट लिस्ट के हिसाब से टोल कटा।

Rate increased for third time in year at Ladowal toll plaza in Ludhiana

जालंधर से दिल्ली और दिल्ली से जालंधर सफर करने वाले लोग पर टोल टैक्स की गाज गिर गई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने साल में तीसरी बार लाडोवाल टोल प्लाजा के रेट बढ़ाने की घोषणा कर दी है।

एनएचएआई की और से जारी नई रेट लिस्ट में लगभग पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर ने बताया कि नए रेट में मामूली बढ़ोतरी की गई है। 2 जून  2024 रात 12 बजे से नई रेट लिस्ट के हिसाब से टोल कटा। इस टोल पर कार के पुराने रेट एक तरफ का 215 और आने जाने का 325 और मासिक पास 7175 था। नए रेट में एक तरफ का 220, आने जाने का 330 और मासिक पास 7360 का होगा। इसी प्रकार लाइट व्हीकल के पुराने रेट एक तरफ का 350 और आने जाने का 520 और मासिक पास 11590 था, नए रेट में एक तरफ का 355 आने जाने का 535 और मासिक पास 11885 का होगा।

बस ट्रक दो एक्सेल के पुराने रेट एक तरफ का 730 और आने जाने का 1095 और मासिक पास 24285 था। नए रेट में एक तरफ का 745 आने जाने का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। तीन एक्सेल वाहनों के पुराने रेट एक तरफ का 795 और आने जाने का 1190 और मासिक पास 26490 था। नए रेट में एक तरफ का 815 आने जाने का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा।

हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी फोर एक्सेल वाहनों के पुराने रेट एक तरफ का 1140 और आने जाने का 1715 और मासिक पास 38085 था। नए रेट में एक तरफ का 1170 आने जाने का 1755 और मासिक पास 39055 का होगा।

सात और ज्यादा एक्सेल के पुराने रेट एक तरफ का 1390 और आने जाने का 2085 और मासिक पास 46360 था। नए रेट में एक तरफ का 1425  आने जाने का 2140 और मासिक पास 47545 का होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर रहने वालो का पास के रेट भी 2 जून  से 330 से बढ़ा कर 340 कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments