पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रदेश में हरित आंदोलन को तेज करने की अपील की है। उन्होंने वीरवार को वन विभाग के साथ बैठक की, जिसमें यह फैसला लिया गया है।
पंजाब कृषि प्रधान राज्य है। इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश में हरित आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया है। वीरवार को सीएम मान ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में यह फैसला लिया गया कि प्रदेश में हरित आंदोलन के तहत किसानों का सहयोग लिया जाएगा। इसके चलते सीएम मान ने प्रदेश के किसानों से अपील की है कि हर किसान को अपने खेतों में लगे ट्यूबवेल पर कम से कम 4 पौधे लगाने होंगे। ट्यूबवेल पर पेड़ों का होना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने किसानों से हरित आंदोलन को तेज करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रदेश के किसान इस नेक काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।