Sunday, December 29, 2024
Google search engine
Homepunjabपंजाब द्वारा युवाओं को उभरते ड्रोन तकनीकों की प्रशिक्षण देने के लिए...

पंजाब द्वारा युवाओं को उभरते ड्रोन तकनीकों की प्रशिक्षण देने के लिए आई.आई.टी.रोपड़ से समझौता सहीबद्ध

राज्य के युवाओं को एरियल सिनेमैटोग्राफी, फोटोग्राफी, मैपिंग, निगरानी और कृषि सहित अलग- अलग क्षेत्रों में रोज़गार के नए अवसर प्रदान करने के उदेश्य से पंजाब सरकार राज्य के युवाओं को भविष्य और उभर रही ड्रोन तकनीकों के प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टैकनालॉजी ( आई.आई.टी.), रोपड़ के साथ समझौता सहीबद्ध किया है।

पंजाब के रोज़गार उत्पति, कौशल विकास एंव प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा की मौजूदगी में सी- पाइट के डायरैक्टर जनरल मेजर जनरल श्री रामबीर मान और आई. आई. टी., रोपड़ के डायरैक्टर प्रो. राजीव आहूजा ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए । इस दौरान रोज़गार उत्पति विभाग के डायरैक्टर मिस अमृत सिंह भी उपस्थित थे।

श्री अमन अरोड़ा ने बताया कि यह समझौता तेज़ी से विकसित हो रहे ड्रोन ईकोसिस्टम में स्थानीय ड्रोन पायलटों की बढ़ रही माँग की पूर्ति करने के साथ-साथ कृषि, मैपिंग, आपदा प्रबंधन, वन जीव रक्षा और स्वास्थ्य संभाल जैसे अलग- अलग क्षेत्रों के लिए ड्रोन- आधारित प्रशिक्षण, खोज, विकास और निर्माण को मज़बूत करेगा।

श्री अमन अरोड़ा ने बताया कि इस प्रशिक्षण प्रोग्राम के साथ राज्य के युवाओं के लिए 29,000 से अधिक रोज़गार के अवसर पैदा होने की आशा है। उन्होंने कहा कि सी- पॉइट और आई.आई.टी. रोपड़ के द्वारा 150 के करीब युवाओं को ड्रोन पायलट के तौर पर प्रशिक्षण दी जाएगी। इन युवाओं को डी.जी.सी.ए. सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, जो विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आई.आई.टी. रोपड़ द्वारा सी-पॉइट को उस के एक कैंप में एक ड्रोन सैंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित करने में भी सहायता की जाएगी, जहाँ ड्रोन अपरेटरों के प्रशिक्षण के इलावा ड्रोन की मुरम्मत और असैंबलिंग भी की जाएगी।

रोज़गार उत्पति विभाग के डायरैक्टर मिस अमृत सिंह ने कहा कि सफलतापूर्वक प्रशिक्षण मुकम्मल करने वाले युवाओं को उचित रोज़गार ढूँढने में भी सहयोग दिया जाएगा। यह कदम हमारे युवाओं को आधुनिक कौशल सिखा कर और रोज़गार के बेहतर अवसर प्रदान में अहम भूमिका निभाएगा।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments