Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homedelhiहरिद्वार तक चार ट्रेनों को मिला यात्रा विस्तार, 14 का अतिरिक्त ठहराव;...

हरिद्वार तक चार ट्रेनों को मिला यात्रा विस्तार, 14 का अतिरिक्त ठहराव; रेलवे का एक्शन प्लान तैयार

हरिद्वार में 22 जुलाई से 19 अगस्त तक कांवड़ मेले का आयोजन होगा। इसे देखते हुए रेलवे ने चार रेलगाड़ियों को हरिद्वार तक यात्रा विस्तार दिया है। पांच जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन संचालन करने का निर्णय लिया है।

Railway's action plan ready for Kanwar fair in Haridwar

हरिद्वार में कांवड़ मेले पर बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रख रेलवे ने एक्शन प्लान तैयार किया है। यात्रियों की परेशानी नहीं हो इसके लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ ही स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन की विशेष तैयारी की गई है। यात्रा टिकट में यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसे लेकर अतिरिक्त काउंटर की भी सुविधा होगी।

साथ ही उत्तर रेलवे दिल्ली से हरिद्वार के बीच स्टेशनों पर हेल्प डेस्क काउंटर भी लगाएगा ताकि यात्रियों को ट्रेनों की स्थिति का पता चल सके। हरिद्वार में 22 जुलाई से 19 अगस्त तक कांवड़ मेले का आयोजन होगा। इसे देखते हुए रेलवे ने चार रेलगाड़ियों को हरिद्वार तक यात्रा विस्तार दिया है। पांच जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन संचालन करने का निर्णय लिया है। इसी तरह 14 रेलगाड़ियों को अतिरिक्त ठहराव और यात्री वहन क्षमता बढ़ाने के लिए 24 रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच जोड़कर चलाने का निर्णय लिया गया है।

यात्रियों की सुविधा के लिए 3 खाली रैक (रेलगाड़ी ) स्टैंड बाय में रखा जाएगा। ताकि स्टेशन पर भीड़ बढ़ने के साथ इस रेलगाड़ी को चलाई जा सके। रेलगाड़ी संख्या 04465/66 दिल्ली जंक्शन-शामली-दिल्ली जंक्शन के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को हरिद्वार तक यात्रा विस्तार दिया गया है। अब यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन-हरिद्वार-दिल्ली जंक्शन के बीच चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 04465 दिल्ली-हरिद्वार तीन अगस्त तक इस रूट पर चलेगी। वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04466 हरिद्वार- दिल्ली जंक्शन चार अगस्त तक चलेगी। रास्ते में ज्वालापुर, रूड़की, टापरी, रामपुर मनिहारन, थाना भवर, शामली स्टेशन पर ठहरेगी।

इसी तरह रेलगाड़ी संख्या 04403/04404 सहारनपुर -दिल्ली जंक्शन स्पेशल को हरिद्वार स्टेशन तक चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 04403 दिल्ली जंक्शन-हरिद्वार 22 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 04404 हरिद्वार–दिल्ली जंक्शन 23 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगी।इसके अलावा विशेष रेलगाड़ी 04322/04321 मुरादाबाद-लक्सर-मुरादाबाद मेला स्पेशल चलेगी। एक अन्य स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04324/04323 हरिद्वार-दिल्ली जंक्शन-हरिद्वार के बीच चलेगी। यह रेलगाड़ी 04324 हरिद्वार-दिल्ली जंक्शन के बीच 29 जुलाई से 2 अगस्त के बीच चलेगी। वापसी दिशा में 04323 दिल्ली जंक्शन-हरिद्वार 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगी। इसी तरह रेलगाड़ी संख्या 04330/04329 योग नगरी ऋषिकेश-दिल्ली जंक्शन-योग नगरी ऋषिकेश मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रेलगाड़ी संख्या 04329 दिल्ली जंक्शन से योग नगरी ऋषिकेश के लिए 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी शामली, सहारनपुर, रूड़की, ज्वालापुर, हरिद्वार, मोतीचूर और रायवाला स्टेशन पर ठहरेगी। रेलगाड़ी संख्या 04372/04371 योग नगरी ऋषिकेश-लखनऊ चारबाग-योग नगरी ऋषिकेश मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी। 04370/04369 योग नगरी ऋषिकेश-बरेली-योग नगरी ऋषिकेश मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

बरेली – दिल्ली जंक्शन स्पेशल, सूबेदारगंज (प्रयागराज) – देहरादून एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी- योग नगरी ऋषिकेश, योग नगरी ऋषिकेश -कोचुवेली समेत कई रेलगाड़ी को हरिद्वार स्टेशन पर विशेष ठहराव प्रदान किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments