पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने पंजाबी अखबार ‘पहरेदार’ के मुख्य संपादक स. जसपाल सिंह हेरां के देहांत पर गहरा दुख प्रकट किया है।
आज यहाँ से जारी बयान में विधान सभा स्पीकर ने कहा कि संस्थान पहरेदार के मुख्य संपादक और पंथ हमदर्दी रखने वाले स. जसपाल सिंह हेरां के देहांत की ख़बर दुखदायक है। वह पिछले समय से बीमार थे। उन्होंने कहा कि स. हेरां ने अलग- अलग पंजाबी अखबारों में बतौर पत्रकार सेवाएं निभाई और स. हेरां को पंथक पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए कीमती योगदान के लिए हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा।
स्पीकर ने परमात्मा से प्रार्थना की कि वह बिछड़ी रूह को आत्मिक शांति और अपने चरणों में स्थान दे साथ ही परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने की शक्ति प्रदान करें।