Saturday, January 18, 2025
Google search engine
Homepunjabनशा तस्करों की 1.68 करोड़ की प्रॉपर्टी फ्रिज: मोगा पुलिस ने घरों...

नशा तस्करों की 1.68 करोड़ की प्रॉपर्टी फ्रिज: मोगा पुलिस ने घरों के बाहर चस्पा किए पोस्टर, दो पर कार्रवाई

पंजाब की मोगा पुलिस ने दो नशा रतस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी लाखों रुपये की प्रॉपर्टी को फ्रिज कर दिया है। पुलिस ने तस्करों के घरों के बाहर पोस्टर चस्पा किए हैं।

Moga Police freezes property worth Rs 1.68 crore of two drug smugglers

पंजाब में नशो तस्करों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। नशा तस्करों की बेनामी संपत्ति को पुलिस फ्रिज कर रहे हैं। जो प्रॉपर्टी तस्करों ने नशा बेचकर कमाई है उसपर पुलिस कार्रवाई कर रही है। रविवार को मोगा पुलिस ने दो तस्करों की संपत्ति को फ्रिज किया है।

पुलिस ने मोगा के गांव भिंडरकला के रहने वाला जसबीर सिंह और गांव कोकरी बेनीवाला के विक्रमजीत सिंह के करीब 1 करोड़ 68 लाख 84 हजार के करीब रुपये की प्रॉपर्टी को फ्रिज किया है। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा किए हैं। अब यह प्रॉपर्टी सरकारी हो गई है और इन प्रॉपर्टी पर नशा तस्करों का कोई हक नहीं है। क्योंकि आरोपियों ने ये प्रॉपर्टी नशे के काले कारोबार से कमाई है।

डीएसपी परमजीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की रविवार मोगा के गांव कोकरी बेनीवाला के रहने वाला विक्रमजीत सिंह जो की नशा तस्करी करता था और उसके ऊपर एनडीपीएस के काफी मामला दर्ज हैं। विक्रमजीत सिंह सारी प्रॉपर्टी नशा की तस्करी करके बनाई है। पुलिस के पास ऑर्डर आने के बाद उसकी कुल 92 लाख 50 हजार रुपये की प्रॉपर्टी को फ्रिज करने की नोटिस लगाया गया।

इधर, थाना धर्मकोट के एसएचओ इंस्पेटर नवदीप सिंह ने बताया की मोगा के गांव भिंडरकला के रहने वाला जसबीर सिंह जो की नशा तस्करी में शामिल है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के कई मामले दर्ज हैं। जसबीर सिंह ने ये प्रॉपर्टी नशा तस्करी से बनाई है। शनिवार को आर्डर मिलने के बाद रविवार को पुलिस ने जसबीर सिंह के 76 लाख 34 हजार रुपये की प्रॉपर्टी को फ्रिज करने का नोटिस लगाया है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments