पंजाब की मोगा पुलिस ने दो नशा रतस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी लाखों रुपये की प्रॉपर्टी को फ्रिज कर दिया है। पुलिस ने तस्करों के घरों के बाहर पोस्टर चस्पा किए हैं।
पंजाब में नशो तस्करों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। नशा तस्करों की बेनामी संपत्ति को पुलिस फ्रिज कर रहे हैं। जो प्रॉपर्टी तस्करों ने नशा बेचकर कमाई है उसपर पुलिस कार्रवाई कर रही है। रविवार को मोगा पुलिस ने दो तस्करों की संपत्ति को फ्रिज किया है।
पुलिस ने मोगा के गांव भिंडरकला के रहने वाला जसबीर सिंह और गांव कोकरी बेनीवाला के विक्रमजीत सिंह के करीब 1 करोड़ 68 लाख 84 हजार के करीब रुपये की प्रॉपर्टी को फ्रिज किया है। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा किए हैं। अब यह प्रॉपर्टी सरकारी हो गई है और इन प्रॉपर्टी पर नशा तस्करों का कोई हक नहीं है। क्योंकि आरोपियों ने ये प्रॉपर्टी नशे के काले कारोबार से कमाई है।