दिल्ली में प्रदूषण जांच केंद्रों की चल रही हड़ताल आखिरकार खत्म हो चुकी है। परिवहन विभाग के विशेष सचिव संग बैठक में सभी मांगे मान ली गई हैं।
प्रदूषण जांच केंद्र संचालकों की चल रही हड़ताल खत्म हो गई है। दिल्ली पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बृहस्पतिवार सुबह परिवहन विभाग के विशेष सचिव के साथ बैठक हुई। अधिकारियों ने कहा है कि अभी फिलहाल बढ़ी हुई दरों को ही लागू किया जाएगा।