Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homepunjabनिजी कोठी को छोड़ेंगे मुख्यमंत्री भगवंत मान, सरकारी कोठी में होंगे शिफ्ट

निजी कोठी को छोड़ेंगे मुख्यमंत्री भगवंत मान, सरकारी कोठी में होंगे शिफ्ट

जालंधर वेस्ट उपचुनाव को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जालंधर में किराये का घर लिया था। इस घर में वह जून में परिवार सहित शिफ्ट हुए थे। अब वह इस घर को छोड़कर सरकारी आवास में शिफ्ट होंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपनी जालंधर वाली रिहायश बदलने की तैयारी कर रहे हैं। वह अब शहर के बीच स्थित पुरानी बारादरी इलाके में शिफ्ट होने के बारे में तैयारी कर रहे हैं। जिस सरकारी कोठी में सीएम शिफ्ट हो रहे हैं, वह कोठी डिवीजनल कमिशनर की है। हाल ही में डिवीजनल कमिशनर गुरप्रीत सपरा का तबादला हो गया है और आलीशान सरकारी कोठी अब सीएम के लिए तैयार हो रही है।

मुख्यमंत्री दफ्तर की तरफ इस घर के बुनियादी ढांचे में बदलाव को लेकर लोक निर्माण विभाग, पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग को मंजूरी भी दे दी है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम ने लगभग 4-5 एकड़ में फैले इस घर में पैरिफिरल दीवारों, वेटिंग हॉल, शेड, अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी और पार्किंग स्थानों आदि के लिए प्रस्ताव दिया गया है। यह कोठी हाई सिक्योरिटी जोन में है, जहां पास में डीसी के अलावा सेशन जज की कोठी भी है।

जालंधर उपचुनाव से पहले शहर में एक कोठी किराए पर ली थी। यहां से ही आम चुनाव का नेतृत्व करते हुए पार्टी को बड़ी जीत दिलवाई थी। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जनता से वादा किया था कि वह चुनाव के बाद भी जालंधर रहेंगे और हर हफ्ते यहां आकर लोगों के काम करवाया करेंगे। उन्होंने कहा था कि माझा और दोआबा के लोगों को अब चंडीगढ़ आने की जरूरत नहीं होगी और उनके काम जालंधर से ही हो जाया करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments