Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homedelhi15 अगस्त को सुबह चार बजे से चलेगी मेट्रो, इन तीन स्टेशन...

15 अगस्त को सुबह चार बजे से चलेगी मेट्रो, इन तीन स्टेशन पर जाने के लिए प्रमाण पत्र होना अनिवार्य

 डीएमआरसी ने यह जानकारी भी दी है कि जिन लोगों को रक्षा मंत्रालय की तरफ से स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र जारी किया गया है उनका वैध प्रमाण पत्र देखकर ही मेट्रो में प्रवेश दिया जाएगा।

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के दिन लोगों की सुविधा को ध्यान रखते हुए डीएमआरसी ने सुबह चार बजे से मेट्रो सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है। डीएमआरसी ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह छह बजे तक हर मेट्रो स्टेशन पर 15-15 मिनट के अंतराल में मेट्रो का संचालन होगा। इसके बाद नियमित समय सारणी के मुताबिक ट्रेनें चलेंगी।

डीएमआरसी ने यह जानकारी भी दी है कि जिन लोगों को रक्षा मंत्रालय की तरफ से स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र जारी किया गया है उनका वैध प्रमाण पत्र देखकर ही मेट्रो में प्रवेश दिया जाएगा। इन यात्रियों को लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक स्टेशन से निकास की इजाजत होगी। इन तीन स्टेशनों से आने वाले यात्रियों पर भी यह नियम लागू रहेगा।

IRCTC पर मिलेगी नमो भारत ट्रेनों की टिकट
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) और भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों के यात्रियों के लिए सफर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समझौता किया है। इसके तहत यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म पर नमो भारत ट्रेनों की टिकटिंग सुविधा उपलब्ध होगी। मौजूदा समय में साहिबाबाद-मोदीनगर नॉर्थ खंड परिचालन में है और अन्य शहरों को दिल्ली से जोड़ने के लिए काम चल रहा है। इस समझौते का उद्देश्य सहज यात्रा समाधान प्रदान करना है, जिससे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे और आरआरटीएस सेवाओं दोनों का उपयोग करना आसान हो जाए।

आईआरसीटीसी पर ट्रेन ई-टिकट बुक करने के बाद यात्री अब इसके साथ ही ऐड-ऑन सेवा के रूप में एक साथ 8 यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेन की टिकट भी बुक कर सकेंगे। आरआरटीएस बुकिंग विकल्प पीएनआर कन्फर्मेशन पेज पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसे उपयोगकर्ता के ट्रेन टिकट बुकिंग हिस्ट्री से भी एक्सेस किया जा सकेगा। प्रत्येक आरआरटीएस टिकट के लिए एक अलग क्यूआर कोड जेनरेट होगा और इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची पर आसानी से प्रिंट किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments