पंजाब के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन दोनों शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। बठिंडा के शिक्षक राजिंदर सिंह और बरनाला के अध्यापक पंकज गोयल को उनकी उपलब्धियों के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है।
पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर पंजाब के दो शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ठ कार्यों व उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है। इनमें से एक शिक्षक बठिंडा जिले और दूसरे बरनाला से संबंध रखते हैं। इन दोनों की शिक्षकों ने चुनौतियों का सामना करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
बठिंडा के गांव कोठे इंदर सिंह वाला के सरकारी प्राइमरी स्कूल के ईटीटी शिक्षक राजिंदर सिंह और बरनाला के गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल के अध्यापक पंकज गोयल को नेशनल टीचर अवॉर्ड मिलेगा। आइए इनकी उपलब्धियों के बारे में जानते हैं।
राजिंदर सिंह को इसलिए मिलेगा पुरस्कार
राष्ट्रीय शिक्षक अवॉर्ड के लिए गांव कोठे इंदर सिंह वाला के सरकारी प्राइमरी स्कूल के ईटीटी अध्यापक राजिंदर सिंह को स्कूल में किए गए सुधार कार्यों के लिए पुरस्कार मिलेगा। बता दें कि जब राजिंदर सिंह की इस स्कूल में तैनात हुए थे तो स्कूल में छात्रों संख्या केवल 33 थी। गांव के लोग अपने बच्चों का स्कूल में दाखिला नहीं कराना चाहते थे। इतना ही नहीं विभाग की ओर से इस स्कूल को बंद किए जाने की थी तैयारी थी।