Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homepunjabपंजाब के दो टीचर को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार: चुनौतियां पार कर हासिल...

पंजाब के दो टीचर को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार: चुनौतियां पार कर हासिल की उपलब्धि, ये है इनके संघर्ष की कहानी

पंजाब के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन दोनों शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। बठिंडा के शिक्षक राजिंदर सिंह और बरनाला के अध्यापक पंकज गोयल को उनकी उपलब्धियों के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है।

पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर पंजाब के दो शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ठ कार्यों व उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चुना गया है। इनमें से एक शिक्षक बठिंडा जिले और दूसरे बरनाला से संबंध रखते हैं। इन दोनों की शिक्षकों ने चुनौतियों का सामना करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

बठिंडा के गांव कोठे इंदर सिंह वाला के सरकारी प्राइमरी स्कूल के ईटीटी शिक्षक राजिंदर सिंह और बरनाला के गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल के अध्यापक पंकज गोयल को नेशनल टीचर अवॉर्ड मिलेगा। आइए इनकी उपलब्धियों के बारे में जानते हैं।

राजिंदर सिंह को इसलिए मिलेगा पुरस्कार 
राष्ट्रीय शिक्षक अवॉर्ड के लिए गांव कोठे इंदर सिंह वाला के सरकारी प्राइमरी स्कूल के ईटीटी अध्यापक राजिंदर सिंह को स्कूल में किए गए सुधार कार्यों के लिए पुरस्कार मिलेगा। बता दें कि जब राजिंदर सिंह की इस स्कूल में तैनात हुए थे तो स्कूल में छात्रों संख्या केवल 33 थी। गांव के लोग अपने बच्चों का स्कूल में दाखिला नहीं कराना चाहते थे। इतना ही नहीं विभाग की ओर से इस स्कूल को बंद किए जाने की थी तैयारी थी।

Bathinda ETT Rajinder Singh Barnala school teacher Pankaj Goyal get National Teacher Award on Teachers day

अब स्कूल में 16 गांवों के बच्चे पढ़ते हैं
शिक्षक राजिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने मेहनत करते हुए न केवल स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाई, बल्कि स्कूल के पास प्रतिशत को भी सुधारा। इसी का परिणाम है कि अब इस प्राइमरी स्कूल में 16 गांवों के 200 से अधिक बच्चे पढ़ने आते हैं। स्कूल के अच्छे परिणाम लाने व बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने स्कूल में प्रेरणात्म स्लोगन भी लगवाए।
शिक्षक पकंज ने दिलाया 100 प्रतिशत परिणाम
वहीं, बरनाला के गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल के सामाजिक विज्ञान के अध्यापक पंकज गोयल की उपलब्धि को जान हर कोई हैरान है। पंकज गोयल को स्कूल की छात्राओं को नेशनल मीम कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) में 100 परिणाम के लिए राष्ट्रीय शिक्षक अवॉर्ड का सम्मान के लिए चुना गया है। पकंज बीते दो वर्षों से आठवीं कक्षा कि छात्राओं को एनएमएमएस की परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे हैं। यह परीक्षाएं केवल आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं ही दे सकते हैं। पिछले वर्ष स्कूल की 18 छात्राओं ने एनएमएमएस की परीक्षा दी, जिसमें 14 ने इसे पास किया और एक छात्रा ने पंजाब टॉप किया था। इसी प्रकार इस वर्ष 17 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसे सभी 17 ने पास कर लिया। इतना ही नहीं प्रदेशस्तर पर पहला, तीसरा व चौथ स्थान भी इसी स्कूल की छात्राओं ने हासिल किया। बता दें यह परीक्षा पास करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हर साल 12 हजार रुपये स्कॉलशिप प्राप्त होती है।
बना रखा है प्रैक्टिकल रूम
अध्यापक पंकज गोयल ने बताया कि परीक्षा की वे बच्चों को विशेष रूप से तैयारी कराते हैं। इसके लिए स्कूल में ही एक कमरे को प्रैक्टिकल रूम बना रखा है। यहां पर छात्राओं के दो ग्रुप बनाकर उनमें करंट टॉपिक पर वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई जाती है। इससे एक साथ सभी छात्राओं को मुद्दों की विस्तृत जानकारी मिल जाती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments