Thursday, December 26, 2024
Google search engine
Homedelhidelhiपैनिक होने की जरूरत नहीं, दिल्ली में मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीज ठीक,...

पैनिक होने की जरूरत नहीं, दिल्ली में मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीज ठीक, जानें डॉक्टर ने क्या कहा

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीज की हालत ठीक है। एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने कहा कि लोगों के पैनिक होने की जरूरत नहीं है।

दिल्ली ही नहीं देश में मंकीपॉक्स बीमारी को लेकर अलर्ट जारी है। इस चेतावनी के बीच अच्छी खबर सामने आई है। मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीज की हालत अब ठीक है। पीटीआई से बातचीत के दौरान एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि अस्पताल में मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीज की हालत अब ठीक है। लोगों को ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है।

मेडिकल डायरेक्टर ने बताया कि मंकीपॉक्स एक डीएनए वायरस है और इसके चकत्ते आमतौर पर हथेलियों, तलवों और त्वचा पर मैकुलोपापुलर घावों के रूप में दिखाई देते हैं, जो बड़े और अधिक स्पष्ट होते हैं। ये अल्सरयुक्त चकत्ते और बड़े त्वचा घावों में भी विकसित हो सकते हैं। एलएनजेपी में मरीज ठीक हो रहा है, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में मंकीपॉक्स का दूसरा संदिग्ध मरीज मिला था। मरीज को लोक नायक अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों पहले एम्स में भी एक संदिग्ध मरीज को लाया गया था। हालांकि जांच में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी। जिसके बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments