Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homedelhidelhiसीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, दो दिन बाद दूंगा दिल्ली के...

सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, दो दिन बाद दूंगा दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

सुप्रीम कोर्ट से आबकारी नीति घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई। शुक्रवार को केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। शनिवार को केजरीवाल ने पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद आज केजरीवाल आप कार्यालय पहुंचे हैं। यहां सीएम आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि वे दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान का हम सभी के ऊपर बहुत आशीर्वाद रहता है। इसी वजह से हम लोग बड़ी-बड़ी मुसीबतों से लड़कर और जीतकर आते हैं। इसके साथ मैं उन लाखों लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमारे साथियों के लिए दुआएं की। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग जेल भेजकर आम आदमी पार्टी को तोड़ना चाहते थे। जेल में रहकर मेरा हौसला बढ़ा है। जेल से एलजी को पत्र लिखा। एलजी को पत्र लिखने पर मुझे धमकी दी गई। परिवार की मुलाकात रोकने की धमकी दी गई।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।’

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘भाजपा देश का सबसे बड़ा राजनीतिक कुचक्र रच रही थी कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री और उसकी टीम को जेल में डालो और उसकी पूरी पार्टी को खत्म कर दो। अगर आप सच्चाई के रास्ते पर चल रहे हो तो आप ईश्वर के रास्ते पर चल रहे हो। जब आप ईश्वर के रास्ते पर चल रहे तो ईश्वर की ताकत आपके साथ होती है। आज ईश्वर की ताकत हम सबके साथ है। भाजपा वालों ने शराब घोटाला नाम की मनोहर कहानी लिखी थी उसका आखिरी पूर्ण विराम सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत देकर लगा दिया।’

इससे पहले केजरीवाल ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद किया। वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ सिंघवी के घर गए थे। इस अवसर पर केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई के मुकाबले मजबूती से अपना पक्ष रखने के लिए सिंघवी का शुक्रिया अदा किया।

केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में काम करने पर नहीं रोक, जनता के सारे काम होंगे : आप

आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत की शर्तों पर भाजपा की ओर से की जा रही बयानबाजी को आड़े हाथ लिया है। आप ने कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में केजरीवाल को काम करने पर कोई रोक नहीं लगाई है। मुख्यमंत्री का काम नहीं रुक सकता और दिल्लीवालों के सभी काम होंगे। आप ने कहा कि भाजपा झूठ फैलाना बंद करे। कोर्ट का हवाला दिया कि अप्रूवल के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास जाने वाली किसी भी फाइल पर मुख्यमंत्री को हस्ताक्षर करने से नहीं रोका है। आप ने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्लीवालों की मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं की बस यात्रा रोकना चाहती है।
पार्टी मुख्यालय पर शनिवार को प्रेसवार्ता कर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद से भाजपा बोल रही है कि उन पर कई रोक लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गुस्से और नफरत से भरी हुई है। कोर्ट का फैसला आ गया, इसके बावजूद भाजपा वाले झूठ बोल रही है। इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली वाले भाजपा की जमानत जब्त कराएंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के पास कोई विभाग नहीं है। सभी मंत्री अपना काम करते हैं और अपनी फाइलों पर खुद साइन करते हैं। केजरीवाल उन्हीं फाइलों पर हस्ताक्षर करते हैं, जो अप्रूवल के लिए उपराज्यपाल से पास होती हैं। और जो फाइलें उपराज्यपाल के पास जाएंगी, कोर्ट ने उन्हें हस्ताक्षर करने से नहीं रोका है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments