Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homepunjabजम्मू-कश्मीर का 33 किलो हेरोइन बरामदगी मामला: पंजाब पुलिस ने सेना से...

जम्मू-कश्मीर का 33 किलो हेरोइन बरामदगी मामला: पंजाब पुलिस ने सेना से भगोड़े हुए व्यक्ति को गिरफ्तार किया, 12.5 किलो हेरोइन बरामद

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के खिलाफ चल रही जंग के दौरान पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर द्वारा पाकिस्तान आधारित हेरोइन तस्करी के रैकेट के मुख्य सरगना और सेना से भगोड़े अमृतपाल सिंह उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 12.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है। यह जानकारी आज पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

यह उल्लेखनीय है कि तरनतारन के गांव कसेल का रहने वाला आरोपी अमृतपाल सिंह फौजी अगस्त 2024 से भगोड़ा था, जब उसके साथी सरताज को जम्मू बस स्टैंड से 33 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था।

डीजीपी गौरव यादव ने पुष्टि की है कि इस कार्टेल के अंतरराष्ट्रीय संबंध हैं क्योंकि इसका संचालन बदनाम भगोड़ा अमृत पाल सिंह बाठ निवासी गांव मियापुर, तरनतारन द्वारा किया जा रहा है, जो फिलहाल दुबई से इस कार्टेल का संचालन कर रहा है। जिक्र योग्य है कि वह एक बदनाम गैंगस्टर/तस्कर है, जिसके खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में दो हत्या के मामले सहित 15 से 20 मामले दर्ज हैं।

डीजीपी ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की टीमों ने जालंधर के गांव कंगनीवाल के नहरी पुल पर विशेष नाका लगाया और अमृतपाल फौजी को 200 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद की जांच में आरोपी द्वारा बताए गए स्थान से तरनतारन से जोधपुर गांव को जाने वाली लिंक सड़क से 12.4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने वह प्लेटिना मोटरसाइकिल (पीबी 08 ईएल 5952) भी जब्त कर ली है, जिस पर आरोपी अमृतपाल फौजी सवार था। को भी जब्त कर लिया है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एआईजी सीआई जालंधर नवजोत सिंह माहल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ है कि उसने और उसके साथी ने पिछले महीने अखनूर सेक्टर से 50 किलो हेरोइन की खेप प्राप्त की थी, जिसमें से 33 किलो हेरोइन उसके साथी सरताज के पास थी, जिसे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि अमृतपाल फौजी के साथी की गिरफ्तारी के बाद उसने बाकी बची हेरोइन को किसी खाली स्थान पर छिपा दिया था। उन्होंने कहा कि इसके आगे के संबंध स्थापित करने के लिए आगे की जांच की जा रही है।

इस संबंध में एफआईआर नंबर 57 तारीख 13.09.2024 को थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments