Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homepunjabचंडीगढ़ ग्रेनेड हमले का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, एक पिस्टल बरामद

चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, एक पिस्टल बरामद

पंजाब पुलिस ने डेरा बाबा नानक के विशाल को शनिवार रात दिल्ली से दबोचा है। आरोपी नकली पासपोर्ट की मदद से विदेश भागने की फिराक में था।

चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित कोठी नंबर 575 में बीते बुधवार हैंड ग्रेनेड से हमला करने के मामले में पंजाब पुलिस ने दूसरे आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी नकली पासपोर्ट की मदद से विदेश भागने की फिराक में था। आरोपी विशाल गुरदासपुर के डेराबाबा नानक का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की है।

इससे पहले पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने शुक्रवार को ग्रेनेड हमले के एक अन्य आरोपी आरोपी रोहन मसीह को अमृतसर से दबोचा था। उसके पास से भी 9एमएम ग्लॉक पिस्टल बरामद की गई थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पहले आरोपी विशाल भी अमृतसर में ही मौजूद था, लेकिन अपने साथी रोहन के पकड़े जाने के बाद वह दिल्ली भाग गया, जहां से वह हैप्पी पासियां के गुर्गों की मदद से विदेश भागने की फिराक में था। इस मामले में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव रविवार को मामले का पूरा खुलासा करेंगे।

पाकिस्तानी सेना के हैंड ग्रेनेड से हुआ था हमला
गौरतलब है कि बीते बुधवार शाम चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में दो अज्ञात हमलावरों ने एक कोठी में हैंड ग्रेनेड से हमला किया था। यहां पहले पंजाब पुलिस के रिटायर्ड आईपीएस एवं पूर्व एसएसपी जसकीरत सिंह चहल परिवार के साथ किराये पर रहते थे। आईएसआई और बीकेआई ने इससे पहले भी चहल पर हमला कराने का प्रयास किया था।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा के इशारे पर अमेरिका से गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया ने इस हमले को अंजाम दिया।

इसके लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पाकिस्तानी सेना का हैंड ग्रेनेड पासिया के गुर्गों को ड्रोन के जरिये उपलब्ध करवाया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रोहन और उसका साथी विशाल पहले अमृतसर गए और फिर दोनों अलग-अलग हो गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments