Thursday, December 26, 2024
Google search engine
Homedelhiएम्स में इनपेशेंट बेड 30 फीसदी और ओटी सेवाएं 40 फीसदी तक...

एम्स में इनपेशेंट बेड 30 फीसदी और ओटी सेवाएं 40 फीसदी तक बढ़ीं; मरीजों का इंतजार होगा कम

एम्स ने बुधवार को अपना 69वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापराव गणपत राव जाधव ने समय के साथ बढ़ती एम्स की सुविधाओं की जानकारी दी।

मरीजों की सुविधा के लिए एम्स में पिछले दो साल में इनपेशेंट बेड 30 फीसदी से अधिक बढ़े हैं। वहीं गहन देखभाल और ऑपरेशन थियेटर की सेवाओं में करीब 40 फीसदी की वृद्धि हुई है। इनके बढ़ने से एम्स में रोज आने वाले हजारों मरीजों का इंतजार कम होगा।

दरअसल, एम्स ने बुधवार को अपना 69वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतापराव गणपत राव जाधव ने समय के साथ बढ़ती एम्स की सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एम्स दुनिया में शीर्ष रैंक वाले चिकित्सा संस्थानों में से एक है। राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) के बाद से लगातार सातवें वर्ष एम्स को भारत के चिकित्सा संस्थानों में नंबर एक स्थान दिया गया है। एम्स अब स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय चिकित्सा कॉलेज नेटवर्क (एनएमसीएन) के राष्ट्रीय संसाधन केंद्र के रूप में कार्य करता है। एम्स में स्वास्थ्य सेवा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास के लिए उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की गई है।

इस केंद्र से राष्ट्रीय कार्यक्रमों को बढ़ाने के लिए छाती के एक्स-रे के मूल्यांकन, मधुमेह संबंधी रेटिनोपैथी का शीघ्र पता लगाने और त्वचा के घावों की पहचान के साथ-साथ अन्य उपकरणों के लिए एआई आधारित समाधान विकसित होंगे। यहां पर सबसे बड़ा रोबोटिक सर्जरी कौशल प्रशिक्षण केंद्र भी बनने वाला है। एम्स ने 2200 कमरों वाला एक नया छात्रावास परिसर बनाने की योजना बनाई है, जिसकी अनुमानित लागत 900 करोड़ है।

इसके अलावा मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक, सर्जरी ब्लॉक और नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग के शुरू होने पर 2 साल में इनपेशेंट बेड में 30 फीसदी से अधिक और गहन देखभाल व ऑपरेशन थियेटर की सेवाओं में 40 फीसदी की वृद्धि हुई। एम्स केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आयुर्विज्ञान संस्थान भी चलाएगा। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने एम्स निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास सहित छात्रों और कर्मचारियों को उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। 

प्रदूषण से निपटेगा एम्स
एम्स में समारोह के दौरान सीएसआईआर की महानिदेशक डॉ. एन कलाइसेल्व ने कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए काम किया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कुछ अच्छा मिलेगा। प्रदूषण से फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं ज्यादा आ रहीं हैं।

शिकायत या सुझाव के लिए पोर्टल एम्स को लेकर कोई शिकायत या सुझाव देने के लिए संतोष पोर्टल तैयार किया गया है। मरीजों की सुविधा के लिए रियल टाइम डैशबोर्ड के साथ आपातकालीन विभाग के लिए ट्राइएज रजिस्टर वेब एप्लिकेशन विकसित किया गया है।

दमकल केंद्र शुरू 
मंत्री ने एम्स में एक फायर स्टेशन का उद्घाटन किया। इसमें छह लोगों की मैनपावर होगी। यह किसी भी मेडिकल संस्थान के लिए विशेष रूप से पहला ऐसा स्टेशन है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments