Tuesday, December 10, 2024
Google search engine
Homedelhiपटाखे फोड़ने पर हिंदू परिवार को घर में घुसकर पीटा, पीड़ित का...

पटाखे फोड़ने पर हिंदू परिवार को घर में घुसकर पीटा, पीड़ित का आरोप- इज्जत पर डाला हाथ; दर्द भरी तस्वीरें

पीड़ित परिवार का कहना है कि चार दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसके चलते घर पर एक पोस्टर लगा दिया गया है, जिस पर लिखा है, ”यह मकान बिकाऊ है”। उनका कहना है कि मुस्लिम परिवार के लोग ना तो उनको भजन कीर्तन करने देते हैं और ना ही कोई त्योहार मनाने देते हैं।

हरियाणा के बल्लभगढ़ में धनतेसर से एक दिन पहले सुभाष कॉलोनी में रहने वाले हिंदू परिवार के ऊपर पड़ोसी मुस्लिम परिवारों ने घर के अंदर घुसकर हमला कर दिया। हिंदू परिवार का आरोप है कि उनका बेटा पटाखे फोड़ रहा था। इसी बात को लेकर उन्होंने गाली गलौज कर घर के अंदर घुसकर मारपीट की। इसकी शिकायत पुलिस को की हुई है। चार दिन बीत जाने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से वह अब अपना मकान बेचकर पलायन करने को मजबूर हैं। जिसके चलते हिंदू परिवार के लोगों ने घर के बाहर नोटिस भी लगा दिया है।

neighbours from other community entered house of a Hindu family and beat them up for bursting firecrackers In

लाल कोठी के पीछे वाली गली निवासी युवती ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रहती है। 27 अक्तूबर की रात को छोटा भाई दिवाली पर दीये जला रहा था। इस दौरान उस पटाखे भी जलाने लगा। इसी बात को लेकर उनके पड़ोसी आरोपी आशिक, राशिद, मेवाती, सलमान, गौना, विजयपाल व अन्य 50 लोगों ने उनके साथ गाली-गलौच की। आरोप है कि आरोपियों ने उनको कहा कि यह मुसलमानों का इलाका है, यहां दिवाली नहीं मना सकते। इसके अलावा आरोपी उनको बाहर निकलने के लिए धमकी देने लगे। धमकी के बाद हिंदू परिवार के लोग घर के अंदर चले गए। कुछ समय के बाद आरोपी ने उनके घर पर पथराव करने लगे। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। तभी कुछ लोग घर की छत से होकर के नीचे आ गए। जिनमें आरोपी आशिक और राशिद वह अन्य कई लोग आ गए। उनके हाथ में लोहे का सरिया, डंडे, चाकू व पेट्रोल की बोतल थी।

आरोप है कि आरोपी आशिक और राशिद एक दूसरे से कहने लगे कि इसकी इज्जत लूटो, यह सुनकर जैसे ही वह बाहर की तरफ भागी, तभी आरोपियों ने उसको पकड़ लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे। जिसके चलते उनके परिवार के लोगों ने आरोपियों के ऊपर लाठी डंडे से हमला किया। जिसके बाद अन्य आरोपी उनके घर का मुख्य गेट तोड़ कर अंदर घुस आए। इस दौरान आरोपी उनकी मां के गले से सोने का लॉकेट और 20 हजार रुपये लेकर भाग गया। उनका आरोप है कि पुलिस में शिकायत देने के बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हुई है। जिसके चलते वह अब मकान बेचने को मजबूर है।

neighbours from other community entered house of a Hindu family and beat them up for bursting firecrackers In

घर के बाहर लगाया नोटिस
पीड़ित परिवार का कहना है कि चार दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसके चलते घर पर एक पोस्टर लगा दिया गया है, जिस पर लिखा है, ”यह मकान बिकाऊ है”। उनका कहना है कि मुस्लिम परिवार के लोग ना तो उनको भजन कीर्तन करने देते हैं और ना ही कोई त्योहार मनाने देते हैं। इसलिए वह अब अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मकान को बेच कर अन्य जगह पर जाने के बारे में सोच रहे हैं। यहां 30 साल से रह रहे हैं। पहले इतना खराब माहौल नहीं था, क्योंकि इनकी (मुस्लिमों की) तादाद कम थी। अब तादाद बढ़ गई है। इन लोगों ने एक तरीके का कश्मीर बना रखा है। पूरे मोहल्ले में आतंक का माहौल फैला हुआ है, बंगाल बना रखा है। यह लोग शांति से जीने नहीं दे रहे। इन लोगों की बदतमीजियों से परेशान होकर एक महीना पहले भी काफी हिंदू परिवार यहां से जा चुका है।

neighbours from other community entered house of a Hindu family and beat them up for bursting firecrackers In

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
परिवार के लोगों ने बताया कि उनके परिवार के साथ जो भी मारपीट हुई है वह घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। उसी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।

आरोपियों को जल्द कर लिया जाएगा गिरफ्तार
थाना आदर्श नगर प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments