पंजाब सरकार ने शिकंजा कसा है। पांच फ्लाइंग स्क्वॉयड गठित किए गए हैं।
पंजाब सरकार ने खाद की जमाखोरी करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खाद की सैंपलिंग से लेकर उसकी गुणवत्ता और जमाखोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां के आदेश पर 91 फर्म के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। तीन एफआईआर दर्ज कर खाद के सैंपलिंग से जुड़े मामलों की जांच की जा रही है।
कृषि विभाग की ओर से पांच फ्लाइंग स्क्वायड टीमें गठित की गई हैं। बाजार में डीएपी खाद की कालाबाजारी, जमाखोरी और कुछ लोगों के हाथ में इसके नियंत्रण जैसे गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए सरकार सख्ती से पेश आ रही है। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि ये टीमें खादों के अवैध भंडारण, कालाबाजारी और डीएपी सहित अन्य खादों के साथ अनावश्यक रसायनों की टैगिंग के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। ये टीमें न केवल आपूर्ति की निगरानी करेंगी, बल्कि कृषि से संबंधित वस्तुओं की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु नियमित जांच और सैंपलिंग के माध्यम से गुणवत्ता नियंत्रण भी सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने बताया कि ये उड़न दस्ते खुदरा और थोक डीलरों के साथ-साथ बीज, खाद और कीटनाशक निर्माण और विपणन इकाइयों का भी दौरा करेंगे ताकि मूल्य की निगरानी की जा सके।