Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homepunjabपंजाब पुलिस ने जालंधर में जबरदस्त गोलीबारी के बाद लंडा गैंग के...

पंजाब पुलिस ने जालंधर में जबरदस्त गोलीबारी के बाद लंडा गैंग के दो गैंगस्टरों को किया काबू; 7 हथियार बरामद

संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता दर्ज करते हुए, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने जालंधर के गांव फोलरीवाल के बाहरी इलाके में एक जबरदस्त मुठभेड़ के बाद कथित लंडा गिरोह के दो ख़तरनाक गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। इन गैंगस्टरों के कब्जे से 7 हथियारों समेत छह मैगज़ीन और छह कारतूस बरामद किए गए हैं।

इस संबंध में और जानकारी देते हुए पुलिस के डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने शुक्रवार को यहां बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान जसकरन उर्फ़ करन वासी भीखा नंगल करतारपुर और फगवाड़ा के मेहली गेट स्थित मुहल्ला थानेदार से रहने वाले फतेहदीप सिंह उर्फ़ प्रदीप सैणी के रूप में हुई है। दोनों मुलजिमों को थाना सदर, जालंधर में दर्ज केस के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस को जालंधर कमिश्नरेट क्षेत्र में लंडा गिरोह से संबंधित अपराधियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर (सी.पी.) जालंधर स्वप्न शर्मा की निगरानी में पुलिस टीमों ने एक व्यापक अभियान चलाया और गांव फोलरीवाल के निकट दोषियों का ठिकाना पता लगाने में सफलता प्राप्त की।

उन्होंने बताया कि कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पुलिस टीमों ने बड़ी मेहनत से काफी दूर तक दोषियों का पीछा किया और इसी दौरान गैंगस्टरों ने पीछा कर रही पुलिस टीमों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके कारण पुलिस पार्टियों को भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलानी पड़ी। इस गोलीबारी के दौरान दोनों मुलजिमों के साथ-साथ दो पुलिस अधिकारी भी गोली लगने से घायल हो गए। डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया, “ऑपरेशन के दौरान दोनों ओर से 50 से अधिक गोलियां चलाई गईं।”

अधिक जानकारी साझा करते हुए सी.पी. जालंधर स्वप्न शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति जबरन वसूली, हत्या और इरादतन हत्या समेत कई घिनौने अपराधों में शामिल थे। उन्होंने आगे कहा कि उक्त दोषी, गिरोह के अन्य सदस्यों को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करने और आपराधिक संगठनों को हथियारों की सप्लाई करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे।

सी.पी. ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि दोनों गैंगस्टर सीधे तौर पर लंडा के संपर्क में थे और अपने विरोधी गैंग से संबंधित दो व्यक्तियों को मौत के घाट उतारने की साजिश रच रहे थे।

उन्होंने बताया कि घायल गैंगस्टर और पुलिस अधिकारी का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि गैंगस्टरों के नेटवर्क और अन्य आपराधिक समूहों के संभावित संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments