Tuesday, December 10, 2024
Google search engine
Homepunjabसेना द्वारा अजनाला रोड को चौड़ा करने के मिले आश्वासन से सेना,...

सेना द्वारा अजनाला रोड को चौड़ा करने के मिले आश्वासन से सेना, सरहदी किसानों और आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत- कुलदीप सिंह धालीवाल

प्रवासी भारतीय मामले और प्रशासकीय सुधार मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की, जिस दौरान अधिकारियों ने अजनाला सड़क को 5.5 मीटर चौड़ाई बढा कर 7 मीटर करने का आश्वासन दिया है। 11 कॉर्प्स हैडक्वाटर जालंधर कैंट में हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री ने बताया कि लोगों की इससे लंबे समय से की जा रही माँग अब पूरी होगी, जिससे इलाके में ट्रैफिक की समस्या का पक्का हल होगा।

श्री धालीवाल ने बताया कि 72 किलोमीटर लंबी यह सड़क जो कि सेना के अधिकार क्षेत्र में आती है। उन्होंने बताया कि गन्ने के सीजन दौरान ट्रालियाँ निकलने से सड़क पर ट्रैफिक जाम लगता था और उन्होंने इस समस्या को रक्षा मंत्रालय के समक्ष उठाया, जिसके निष्कर्ष के तौर पर आज लैफ.जनरल अजय चांदपूरिया और उनकी टीम के साथ बैठक की गई है। उन्होंने बताया कि सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर इसका जायज़ा ले कर सड़क को चौड़े करने का भरोसा दिलाया और अगले वर्ष पूरी करने को भी कहा गया है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि उन्होंने ट्रैफिक को निर्विघ्न ढंग से जारी रखने के लिए गन्ने की बैलट वाली सड़को को 10 मीटर तक चौड़ा करने की अपील भी की। जिस पर सेना के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस प्रकार की सडकों का जायजा लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट से जहाँ इलाके के साथ संपर्क में अधिक सुधार होगा, वहीं सेना, किसानों एंव आम निवासियों के लिए बड़ी राहत भी होगी।

श्री धालीवाल ने कहा कि सड़क को चौड़ा करने का भरोसा पंजाब के सहरदी इलाको के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने में मील का पत्थर साबित होगी, जोकि पंजाब सरकार की सीमावर्ती इलाके के लोगों की भलाई की वचनबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने यह भी बताया कि सेना के उच्च अधिकारियों ने अजनाला बाइपास बनाने की संभावना भी व्यक्त की है।

कैबिनेट मंत्री ने रक्षा मंत्रालय के इस रचनात्मिक प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।
बता दे कि यह सड़क अजनाला- लोपेके, सोहल वाया तलवंडी रायदादू, पूंगा, भिंडी सैदां से होती हुई गुज़रती है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस प्रोजैक्ट से गन्ना और गेहूँ- धान की फ़सल मंडियों में ले जाने दौरान किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और ट्रैफ़िक सिस्टम भी उचित ढंग के साथ चलता रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments