Thursday, December 26, 2024
Google search engine
Homepunjabहरजोत सिंह बैंस के प्रयासों से 86.21 करोड़ रुपये से चंगर क्षेत्र...

हरजोत सिंह बैंस के प्रयासों से 86.21 करोड़ रुपये से चंगर क्षेत्र के खेतों तक पहुंचेगा पानी

पंजाब के कैबिनेट मंत्री स
हरजोत सिंह बैंस के निरंतर प्रयासों के चलते आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंगर क्षेत्र को जल्द ही नहरी पानी की आपूर्ति शुरू होने जा रही है।

स हरजोत सिंह बैंस 29 नवंबर को गांव समलाह में 86.21 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लिफ्ट सिंचाई योजना की नींव रखेंगे।

यह क्षेत्र सदियों से बारिश के पानी पर निर्भर होकर ही खेती की सिंचाई करता आ रहा था, जिससे गर्मियों के मौसम में यहां के किसानों को पानी की कमी के कारण कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।

कैबिनेट मंत्री के प्रयासों से पंजाब-हिमाचल प्रदेश सीमा से सटे इस निम्न पहाड़ी क्षेत्र चंगर के लगभग एक दर्जन गांवों को सिंचाई के लिए पानी की समस्या से पूरी तरह राहत मिलेगी।

इस परियोजना से गांव लखेर, समलाह, पहाड़पुर, धनेड़ा, मिड्ढवा, महिंदली खुर्द, रायपुर साहनी, कोटला, बड्ढल और बलोली के 2762 एकड़ क्षेत्र को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। इससे क्षेत्र में हरियाली और खुशहाली लौटेगी।

यह भी उल्लेखनीय है कि इस लिफ्ट सिंचाई योजना का नक्शा सिंचाई विभाग ने आईआईटी रूपनगर के तकनीकी विशेषज्ञों से भविष्य की आवश्यकताओं और भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयार करवाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments