Thursday, December 26, 2024
Google search engine
Homedelhiनर्सरी दाखिले की दौड़ आज से शुरू, जरूरी दस्तावेजों की सूची देखें,...

नर्सरी दाखिले की दौड़ आज से शुरू, जरूरी दस्तावेजों की सूची देखें, जानें हर अहम तारीख

शिक्षा निदेशालय के अनुसार दाखिले केवल 75 प्रतिशत सीटों पर करने हैं। 25 प्रतिशत सीटें पर आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और दिव्यांग श्रेणी (सीडब्ल्यूएसएन) के दाखिले होने हैं।

राजधानी के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए नर्सरी दाखिले की दौड़ गुरुवार यानि कल से शुरू हो जाएगी। नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म मिलने शुरू होंगे। साथ ही, आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2024 है। चयनित छात्रों की पहली सूची 17 जनवरी, 2025 को जारी होगी। वहीं, वेटिंग सूची में शामिल छात्रों की सूची भी जारी की जाएगी। इसके बाद तीन फरवरी को दूसरी सूची जारी होगी। प्रवेश प्रक्रिया 14 मार्च, 2025 को समाप्त होगी।

शिक्षा निदेशालय के अनुसार दाखिले केवल 75 प्रतिशत सीटों पर करने हैं। 25 प्रतिशत सीटें पर आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और दिव्यांग श्रेणी (सीडब्ल्यूएसएन) के दाखिले होने हैं। अभिभावकों को स्कूलों में प्रवेश पंजीकरण शुल्क के तहत 25 रुपये देने होंगे। स्कूलों की विवरण-पुस्तिका लेना वैकल्पिक है। स्कूलों को दाखिला कार्यक्रम की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड में भी चस्पा करनी होगी। वहीं, दाखिले के लिए छात्रों को न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा में 30 दिन की छूट मिलेगी। इसके लिए छात्रों के अभिभावकों को संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य को एक लिखित पत्र जमा करना होगा।

निगरानी के बावजूद मानदंड नहीं किए अपलोड
हर जिले में उपशिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में एक निगरानी सेल बनाया गया है। सेल की जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करे कि उनके जिले में हर निजी स्कूल तय समय तक निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर दाखिला प्रक्रिया और प्वाइंट प्रणाली अपलोड कर दें लेकिन, अभी तक कुछ स्कूलों ने अपनी वेबसाइट पर दाखिला मानदंड अपलोड नहीं किए हैं। जबकि स्कूलों को 25 नवंबर तक दाखिला मापदंड अपलोड करने थे।
सौ अंकों के प्वाइंट सिस्टम पर होगा दाखिला
निजी स्कूल दाखिला सौ अंकों के प्वाइंट सिस्टम पर करेंगे। इसके लिए तैयार किए गए मानकों को उन्हें स्कूल की वेबसाइट, नोटिस बोर्ड व निदेशालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित करना होगा। स्कूल को निर्देशित किया है कि वह लॉटरी में पूरी पारदर्शिता बरतते हुए इसे अभिभावकों की उपस्थिति में ही निकालें। लॉटरी निकालने की सूचना अभिभावकों को दो दिन पहले देनी होगी। स्कूल लॉटरी की वीडियोग्राफी करेंगे और बॉक्स में पर्चियों को डालने से पहले अभिभावकों को दिखाया जाएगा।
दाखिले के लिए तय उम्र सीमा
नर्सरी – तीन साल से ज्यादा और चार साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)
केजी – चार साल से ज्यादा और पांच साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)
पहली कक्षा- पांच साल से ज्यादा और छह साल से कम (31 मार्च, 2025 तक)
दाखिले के लिए इन दस्तावेज को रखें तैयार
-अभिभावकों (माता-पिता) के नाम पर राशन कार्ड
-अभिभावकों के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
-अभिभावकों का वोटर आईडी कार्ड
-बिजली, पानी, टेलीफोन बिल और पासपोर्ट
-अभिभावकों का आधार कार्ड
-जन्म प्रमाण पत्र की तीन से चार कापी (निगम या किसी भी समकक्ष मान्यता की अथारिटी से जारी प्रमाण पत्र)।
-विशेष छात्र होने पर संबंधित प्रमाणपत्र।
-छात्र के साथ अभिभावकों के पासपोर्ट साइज फोटो।
कब क्या होगा 
-फॉर्म उपलब्ध होने की तारीख : 28 नवंबर, 2024
-आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि : 20 दिसंबर, 2024
-ओपन सीट्स के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की जानकारी अपलोड करने की तारीख : 3 जनवरी, 2025
-ओपन सीट्स के तहत दाखिला के लिए छात्रों के अंकों के अपलोड की तारीख : 10 जनवरी, 2025
-चयनित छात्रों की पहली सूची जारी करने की तारीख : 17 जनवरी, 2025
-अभिभावकों की शिकायत या आपत्ति समाधान की तारीख : 18-27 जनवरी, 2025
-चयनित छात्रों की दूसरी सूची जारी होगी : 3 फरवरी, 2025
-दाखिला प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख : 14 मार्च, 2025
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments